कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए अब अनुपम खेर भी आए आगे, मुफ्त में मुहैया करवा रहे हैं ऑक्सीजन और वेंटिलेटर्स,

कोरोना वायरस ने पूरे देश को हिलकर रख दिया है। आलम यह हो गया है कि लोगों के लिए दवाइयों ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी है। हालांकि केंद्र और राज्य सरकारें इन कमियों को पूरा करने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही हैं।

 

नई दिल्ली,  कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश को हिलकर रख दिया है। आलम यह हो गया है कि लोगों के लिए दवाइयों, ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी है। हालांकि केंद्र और राज्य सरकारें इन कमियों को पूरा करने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही हैं। वहीं कोरोना वायरस की मार झेल रहे लोगों की मदद के लिए फिल्मी सितारे भी आगे आ रहे हैं।

अब तक बॉलीवुड के बहुत से सितारे कोरोना वायरस की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों की मदद कर चुके हैं। अब इस कड़ी में मशहूर अभिनेता अनुपम खेर का भी नाम शामिल हो गया है। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ‘प्रोजेक्ट हील इंडिया’ प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत वह पूरे भारत में मुफ्त चिकित्सा सहायता और अन्य राहत सेवा पहुंचाने में मदद करेंगे।

अपने इस प्रोग्राम की जानकारी अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अनुपम खेर इसके जरिए अपने फैंस से जुड़े भी रहते हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह भारत में चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने को लेकर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अपने इस वीडियो के साथ अनुपम खेर ने ट्वीट में लिखा है, ‘अमेरिका के ‘ग्लोबल कैंसर फाउंडेशन’ और ‘भारत फोर्ज’ के साथ मिलकर यह काम किया जा रहा है। इसके जरिए अस्पतालों और एंबुलेंस को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर्स , बैगपैक ऑक्सीजन मशीन, ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर्स और तमाम लाइफ सेविंग सामग्रियों की मुफ्त में मुहैया करवाई जाएंगी।’

सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके वीडियो को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर उनकी इस काम के लिए जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि अनुपम खेर के अलावा अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, सोनू सूद ,अक्षय कुमार, सलमान खान और विकास खन्ना सहित कई बॉलीवुड सितारे मदद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *