उत्तर प्रदेश में गुरुवार को चार लाख 91920 लोगों को कोरोना वैकसीन की डोज दी गई जबकि यहां पर अब तक कुल तीन करोड़ 58 लाख 35932 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दे दी गई हैं।
लखनऊ । कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन पर बखूबी नियंत्रण के बाद उत्तर प्रदेश ने इससे बचाव के लिए सबसे सटीक उपाय माने जाने वाले वैक्सीनेशन में भी बाजी मार ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लगातार मॉनिटरिंग तथा लक्ष्य निर्धारण के कारण उत्तर प्रदेश अब कोरोना वैक्सीनेशन में देश के राज्यों में अव्वल स्थान पर है।
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को चार लाख 91,920 लोगों को कोरोना वैकसीन की डोज दी गई जबकि यहां पर अब तक कुल तीन करोड़ 58 लाख, 35,932 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दे दी गई हैं। यहां पर तीन करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है।
उत्तर प्रदेश ने कोरोना वैकसीनेशन में अब महाराष्ट्र को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। महाराष्ट्र में अभी तक तीन करोड़, 56 लाख 98,916 लोगों को डोज दी गई है। इसके बाद गुजरात में दो करोड़ 73 लाख, 45,476, राजस्थान में दो करोड़ 60 लाख, 92,848 तथा कर्नाटक में दो करोड़ 49 लाख, 00211 लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज दी गई है।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के चार लाख 91,920 के मुकाबले महाराष्ट्र में दो लाख, 26,535, गुजरात में सिर्फ 4867, राजस्थान में एक लाख 44,316 तथा कर्नाटक में एक लाख 44, 271 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है।
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में सात लाख 10, 958 से अधिक लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया। वर्तमान में टीकाकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। टीकाकरण की सुगमता के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग को प्रोत्साहित किया जा रहा है।