इंडोनेशिया में जब एक कोरोना पीड़ित व्यक्ति को शहर छोड़ने से मना किया गया तो उसने एक अलग ही तरीका निकाल लिया। इस शख्स ने अपनी पत्नी का रूप धर कर हवाई यात्रा की। इसके लिए उसने अपनी बीवी के नाम से घरेलू उड़ान का टिकट खरीदा।
टरनेट, एपी। इंडोनेशिया में जब एक कोरोना पीड़ित व्यक्ति को शहर छोड़ने से मना किया गया, तो उसने एक अलग ही तरीका निकाल लिया। इस शख्स ने अपनी पत्नी का रूप धर कर हवाई यात्रा की। इसके लिए उसने अपनी बीवी के नाम से घरेलू उड़ान का टिकट खरीदा। उसका बुर्का पहनकर उसके पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों और उसकी कोरोना ‘निगेटिव’ रिपोर्ट लेकर हवाई अड्डे पहुंच गया। यहां भी कोई उसे पहचान नहीं पाया, लेकिन विमान में उसकी एक गलती से उसका भेद खुल गया।
कोरोना पीड़ित एक शख्स ने अपने घर पहुंचने की जल्दबाजी में सैकड़ों लोगों को मुश्किल में डाल दिया। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी इस शख्स ने धोखे से हवाई यात्रा की। दरअसल, यह शख्स बुर्का पहनकर हवाई अड्डे पहुंचा, ताकि कोई उसे पहचान न पाए और वह इसमें कामयाब भी रहा। आखिरी वक्त पर हुई एक गलती से उसके ‘झूठ’ का पर्दाफाश हो गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक शख्स ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करके हवाई यात्रा की और सैकड़ों लोगों को खतरे में डाला। उसको अपने गृह नगर टरनेट जाना था, लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के चलते यह संभव नहीं था। हालांकि, उसकी पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, इसलिए उसने खुद को पत्नी के रूप में पेश करने के लिए बुर्का पहना और उसकी निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट, पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज लेकर हवाई अड्डे पहुंच गया।
आरोपित जकार्ता हवाई अड्डे पर सिक्योरिटी और स्वास्थ्य अफसरों को किसी तरह चकमा देकर विमान में सवार हो गया। विमान के उड़ान भरने के बाद शख्स की एक गलती ने उसका राज खोल दिया। दरअसल, सफर के दौरान आरोपित टॉयलेट गया और अपने कपड़े बदल लिए और वह बुर्का उतारकर सामान्य कपड़ों में आ गया। एक फ्लाइट अटेंडेंट ने जब यह सब देखा तो उसे शक हुआ, उसने तुरंत इसकी सूचना पायलट को दी और पायलट ने टरनेट एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचित किया।
जैसे ही विमान टरनेट पहुंचा, सुरक्षा और स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने आरोपित को पकड़ लिया। एयरपोर्ट पर ही उसका दोबारा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। फिलहाल आरोपित को उसके घर में क्वारंटाइन किया गया है। गौरतलब है कि इंडोनेशिया में भी कोरोना के मामलों में तेजी दर्ज की जा रही है। इसके मद्देनजर नियमों के पालन को लेकर सख्ती बरती जा रही है।