लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में गुरुद्वारा हर दिन गरीबों के लिए लंगर लगा रहा है। इसी कड़ी में करोना संक्रमण से जान गंवाने वाले परिवार के मुखिया के बच्चों को इंटर तक की पढ़ाई का जिम्मा कमेटी उठाएगी।
लखनऊ, कोरोना संक्रमण से यतीम हुए बच्चों को लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी निश्शुल्क शिक्षा के साथ ही स्टेशनरी व ड्रेस का इंतजाम करेगी। कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा की अध्यक्षता मेंहुई आकस्मिक बैठक में यह निर्णय लिया गया। अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में गुरुद्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाकर हर दिन गरीबों के लिए लंगर लगा रहा है। इसी कड़ी में करोना संक्रमण से जान गंवाने वाले परिवार के मुखिया के बच्चों को इंटर तक की पढ़ाई का जिम्मा कमेटी उठाएगी। मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ कोई भी परिवारीजन गुरुद्वारा नाका हिंडोला स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकता है। बैठक में महासचिव हरपाल सिंह जग्गी, सतपाल सिंह मीत, हरविंदर सिंह टीटू समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।
गांवों के लिए आक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा शुरू: लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से संक्रमितोंं के लिए चल रही निश्शुल्क शव वाहन, भोजन सेवा व कोराेना परीक्षण शिविर के साथ ही गुरुद्वारा सदर में ऑक्सीजन होल्डिंग सेंटर के बाद सोमवार से गांवों के लिए आक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा शुरू की गई है। गुरुद्वारा सदर के अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी ने बताया कि लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा संयोजन में शहर के साथ अब ग्रामीण इलाकों में लोगों को बचाने व संक्रमण के प्रति जागरूक करने की जरूरत है।
ऑक्सीजन लेवल 85 से नीचे वाले संक्रमितों को डाॅक्टर की सलाह के बाद ग्रामीणों को आक्सीजन कंसंट्रेटर निश्शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से गुरुद्वारे में आरटीपीसीआर जांच का निश्शुल्क शिविर सुबह 9:30 से दोपहर तीन बजे तक चल रहा है। मोबाइल फोन नंबर 7607188882 पर काॅल करके निश्शुल्क चिकित्सा सलाह के साथ कंसंट्रेटर की सुविधा ली जा सकती है। निश्शुल्क शव वाहन सेवा के लिए इन नंबरोंं 9335933633, 9651133333 व 7275727271 पर संपर्क किया सकते हैं।