कोर उद्योगों का प्रदर्शन 10.4 फीसद की दर से बढ़ा, स्‍टील-सीमेंट रहे सबसे आगे

आठ प्रमुख उद्योगों (ICI) के सूचकांक की वृद्धि दर अप्रैल-मार्च में 10.4% रही। मार्च 2022 में आठ प्रमुख उद्योगों का सूचकांक 157.3 रहा। वहीं फरवरी में यह 1.7 प्रतिशत बढ़ा था जबकि जनवरी में यह 1.3 प्रतिशत बढ़ा था।

 

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। अप्रैल-मार्च 2021-22 के दौरान आठ प्रमुख उद्योगों (ICI) के सूचकांक की वृद्धि दर बीते वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 10.4% रही। संयुक्त आठ प्रमुख उद्योगों का सूचकांक मार्च 2022 में 157.3 पर रहा, जिसमें मार्च 2021 की तुलना में 4.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आठ कोर उद्योगों के इंडेक्‍स का ग्रोथ रेट 3.8 फीसद से बढ़ाकर 4.1 फीसद किया गया है।

8 उद्योगों का प्रदर्शन दर्शाता है ICI

ऑफिस ऑफ इकोनॉमिक एडवाइजर, डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्‍ट्री एंड इंटर्नल ट्रेड ने मार्च महीने में आठ कोर उद्योगों का आंकड़ा जारी किया है। इसके मुताबिक ICI कोयला ( Coal), क्रूड ऑयल ( Crude Oil ) , नेचुरल गैस ( Natural Gas ) , रिफाइनरी प्रोडक्‍ट (Refinery Product) , फर्टिलाइजर (Fertiliser) , स्‍टील ( Steel) , सीमेंट (Cement ) और इलेक्ट्रिसिटी (Electricity) उद्योग के प्रदर्शन को दर्शाता है।

प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली का उत्पादन बढ़ा

इसके मुताबिक प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली का उत्पादन पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में मार्च 2022 में उद्योगों में बढ़ा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्राकृतिक गैस का उत्पादन मार्च, 2022 में 7.6 प्रतिशत बढ़ा। इसी तरह मार्च में पेट्रोलियम रिफाइनरी का उत्पादन 6.2 प्रतिशत बढ़ा।

 

इस्‍पात उत्‍पादन में 3.7 फीसद की बढ़ोतरी

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक उर्वरक उत्पादन मार्च, 2022 में 15.3 प्रतिशत बढ़ा। इस्पात उत्पादन मार्च, 2022 में 3.7 प्रतिशत बढ़ा। PIB की प्रेस रिलीज के मुताबिक सीमेंट उत्पादन मार्च, 2022 में 8.8 प्रतिशत बढ़ा जबकि मार्च, 2022 में बिजली उत्पादन में 4.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दूसरी तरफ कोयला उत्पादन मार्च, 2022 में 0.1 प्रतिशत घट गया। वहीं कच्चे तेल का उत्पादन भी मार्च, 2022 में 3.4 प्रतिशत घट गया। बता दें कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) या कारखाना उत्पादन फरवरी में 1.7 प्रतिशत बढ़ा था, जबकि जनवरी में यह 1.3 प्रतिशत था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *