भारत बायोटेक का कहना है कि कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सिन की बूस्टर डोज के परीक्षण ने बिना किसी गंभीर प्रतिकूल घटना के दीर्घकालिक सुरक्षा का प्रदर्शन किया है। कोवैक्सिन की बूस्टर डोज लगवाने वाले 90 फीसद प्राप्तकर्ताओं में कोरोना के खिलाफ लड़ने योग्य एंटीबाडी प्रतिक्रिया देखी गई है।
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत बायोटेक का कहना है कि कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सिन की बूस्टर डोज के परीक्षण ने बिना किसी गंभीर प्रतिकूल घटना के दीर्घकालिक सुरक्षा का प्रदर्शन किया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक भारत बायोटेक ने दावा किया कि कोवैक्सिन की बूस्टर डोज लगवाने वाले 90 फीसद प्राप्तकर्ताओं में कोरोना के खिलाफ लड़ने योग्य एंटीबाडी प्रतिक्रिया देखी गई है।