लक्ष्मण ने कहा कि सेलेक्टर्स ने आइपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया है। अगला टी20 वर्ल्ड कप अब आस्ट्रेलिया में होना है और इस बात को ध्यान में रखा गया है। ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी के लिहाज से भी ये बेस्ट टीम दिख रही है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के समापन के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज खेलेगी और इसके लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। 16 सदस्यीय इस टीम की घोषणा होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने खुशी जताई है क्योंकि इस टीम में आइपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस सीरीजी के लिए विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है तो वहीं हर्षल पटेल, वेंकटेश अय्यर और आवेश खान को पहली बार टीम में जगह दी गई है तो वहीं रितुराज गायकवाड़ को फिर से टीम में शामिल किया गया।
लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि सेलेक्टर्स ने आइपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया है। अगला टी20 वर्ल्ड कप अब आस्ट्रेलिया में होना है और इस बात को ध्यान में रखा गया है। ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी के लिहाज से भी ये बेस्ट टीम दिख रही है। इस टीम में हर्षल पटेल हैं जो डेथ ओवर्म में शानदार हैं तो वहीं आवेश खान के पास गति है और ये आस्ट्रेलिया में काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि वेंकटेश अय्यर जैसा कोई खिलाड़ी अपनी स्थिति से बाहर बल्लेबाजी करे। भारत को इस टीम में पांच सलामी बल्लेबाज मिले हैं और आप जानते हैं कि ईशान किशन, केएल राहुल और रोहित शर्मा उस स्थान के लिए आपके सबसे आगे हैं। इसलिए वेंकटेश अय्यर को फिट होने की जरूरत है लेकिन शीर्ष क्रम में नहीं।
वेंकटेश अय्यर के बारे में लक्ष्मण ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि वो नंबर 5 या फिर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करें साथ ही कुछ ओवर गेंदबाजी भी करें तो उसे उस स्थिति का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें। वो भारतीय टीम के अगले आलराउंडर बन सकते हैं साथ ही हार्दिक पांड्या का बैकअप भी। आप वेंकटेश अय्यर को यूटिलिटी ऑलराउंडर के रूप में विकसित कर सकते हैं जो टीम इंडिया के लिए आगे काफी काम आ सकते हैं।