कोविड स्थिति को देखते हुए चीन अब सीमा पार यात्रियों के लिए उपयुक्त होने पर अधिक सुविधा प्रदान करेगा। बता दें कि कोविड महामारी के कारण लगभग तीन सालों से चीन की सीमाएं अधिकांश अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए बंद हैं।
बीजिंग एजेंसी । चीन में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है। अमोक्रोन का नया स्वरूप बीए5.2 तथा बीएफ.7 चीन में सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है, जिससे दुनिया में एक बार फिर कोरोना महामारी फैलने की संभावना बढ़ गई है। चीन ने जैसे ही कोरोना प्रतिबंधों को लेकर ढील दी वैसे ही कोरोना के मामले बढ़ते चले गए। अब हाल ये है कि अस्पताल मरीजों से पूरी तरह भर गया है और स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं।
माओ निंग की ये टिप्पणी कोविड को लेकर योजनाओं पर पूछे जाने वाले एक सवाल के बाद आई है। सवाल में पूछा गया कि क्या चीन विदेशी यात्रियों के लिए अपनी क्वरानटाइन नीति में सुधार करने पर विचार कर रहा है? बता दें कि COVID-19 महामारी के कारण लगभग तीन सालों से चीन की सीमाएं अधिकांश अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए बंद हैं।
मौतों की संख्या छुपा रहा चीनचीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, देश में कोविड-19 से संबंधित कोई नई मौतें नहीं हुई हैं। चीन में 19 दिसंबर को कोविड से पांच लोगों की मौत हुई है। हालांकि अधिकारियों ने 19 से 23 नवंबर के बीच चार मौतों का उल्लेख किया था।