रूस-यूक्रेन युद्ध क्रिसमस के बीच भी जारी रहेगा। रूस ने बुधवार को जानकारी दी है कि क्रिसमस के बीच भी युद्ध को रोकी नहीं जाएगी। दरअसल क्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने कहा था कि क्रिसमस तक रूस को अपने सैनिकों को यूक्रेन से बाहर ले जाने की शुरूआत करें।
क्रेमलिन, एजेंसी। क्रिसमस के बीच भी रूस-यूक्रेन युद्ध थमने वाला नहीं है। दरअसल, रूस ने बताया कि क्रिसमस के बीच भी युद्ध जारी रहेगा। इससे पहले यूक्रेन के यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने कहा था कि क्रिसमस तक रूस को अपने सैनिकों को यूक्रेन से बाहर ले जाने की शुरूआत करें, जो दोनों की शांति के लिए उठाया गया पहला कदम होगा। बता दें कि पिछले 10 महीनों से रूस-यूक्रेन के बीच जंग चल रही है।
अमेरिका देगा यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइलबता दें कि रूस ने बुधवार को यह भी जानकारी दी है कि यूक्रेन में मौजूद अमेरिकी पैट्रियट मिसाइल रक्षा प्रणाली को रूस ध्वस्त करने की कोशिश करेगा। बता दे कि समाचार एजेंसी रॅायटर्स के मुताबिक, अमेरिका, यूक्रेन में रूस के खिलाफ पैट्रियट मिसाइल भेजने की योजना को अंतिम रूप दे रहा है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, इस सप्ताह के अंत में यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल दिया जाएगा।