मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को सोमवार को गिरफ़्तार किया था। उन पर अश्लील फ़िल्मों के कारोबार में लिप्त होने के आरोप हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार राज कुंद्रा के वकील सुभाष जाधव ने दावा किया कि एक भी ऐसा वीडियो नहीं मिला जिसे Pornographic कहा जाए।
नई दिल्ली । शुक्रवार को मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी के पति बिज़नेसमैन राज कुंद्रा की पुलिस कस्टडी 4 दिन और बढ़ाकर 27 जुलाई तक कर दी। गिरफ़्तारी के बाद उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया था। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज ने अपनी गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ बॉम्बे हाई कोर्ट की शरण ली है। राज ने अपनी गिरफ़्तारी को अवैध बताया है।
बता दें, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को सोमवार को गिरफ़्तार किया था। उन पर अश्लील फ़िल्मों के कारोबार में लिप्त होने के आरोप हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, राज कुंद्रा की ओर से दावा किया गया है कि उनकी फ़िल्मों में यौनाचर से संबंधित कुछ भी नहीं है।
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, राज कुंद्रा के वकील सुभाष जाधव ने दावा किया कि एक भी ऐसा वीडियो नहीं मिला, जिसे Pornographic कहा जाए। पुलिस ने 4000 पेज की चार्जशीट फाइल की है, लेकिन वीडियो में यौनाचार की गतिविधि नहीं ढूंढ सकी है, जो सेक्शन 67 ए के तहत अवैध है। बाक़ी सेक्शन ज़मानत योग्य हैं।
मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने राज की पुलिस कस्टडी चार दिन बढ़ाकर 27 जुलाई कर दी। मुंबई पुलिस ने अदालत से सात दिनों की कस्टडी मांगी थी। पुलिस ने शक़ जताया कि अश्लील वीडियो कारोबार से हो रही कमाई को राज ऑनलाइन सट्टेबाज़ी में लगा रहे थे। इसके लिए उनके कुछ खातों की जांच की जानी है।
वहीं, पुलिस का यह भी दावा है कि वॉट्सऐप चैट्स के ज़रिए उन्हें पता चला कि राज कुंद्रा 121 वीडियोज़ की किसी डील की बात कर रहे थे, जो 1.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 9 करोड़ रुपये) में हो रही थी। यह डील अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जा रही थी।
बता दें, सोमवार देर रात क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को गिरफ़्तार कर लिया था। उन पर अश्लील वीडियो बनाकर ऐप के ज़रिए प्रसारित करने और इसका कारोबार करने के आरोप हैं। इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी रायन थॉर्पे को भी पकड़ा था। मेडिकल जांच के बाद राज को पुलिस कमिश्नर के ऑफ़िस ले जाया गया था और मंगलवार दोपहर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज गिया गया।