आज 19 मई को सोने का भाव चढ़ गया एमसीएक्स में 10 ग्राम सोने की कीमत में 700 रुपये से भी ज्यादा बढ़ोतरी आई है। बीते दिनों सोने के दाम में लगातार गिरावट जारी हालांकि आज सोने के भाव फिर से उछला है। आइए जानते हैं कि 19 मई को सोने और चांदी का दाम क्या है?
नई दिल्ली। आज 19 मई को सोने के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ये बढ़ोतरी एमसीएक्स यानी में दर्ज की गई है। एमसीएक्स में 24 कैरेट सोने के भाव में सुबह 10.16 बजे 724 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 19 मई सोमवार के दिन सुबह 10.18 बजे 10 ग्राम सोने की कीमत 93024 रुपये है। इसने अब तक 92800 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर लो रिकॉर्ड बनाया है। वहीं ये 93196 प्रति 10 ग्राम पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।
इससे पहले 16 मई शुक्रवार के दिन एमसीएक्स में सुबह 9:42 बजे 10 ग्राम सोने का भाव 92,859 रुपये पहुंच गया था। उस दिन भी सोने के भाव ने 93,027 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर हाई रिकॉर्ड दर्ज बनाया है।एमसीएक्स में 1 किलो चांदी का भाव 95,499 रुपये चल रहा है। इसने अब तक 95,640 रुपये प्रति किलो पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।