गोमती नदी में नहाने उतरे, तीन की डूबने से मौत

दमकल की टीम ने गोताखोरों की मदद से तीनों को निकालकर अस्पताल भेजा तीनों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए गए देर शाम तक परिवार ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई जाएगी।

लखनऊ: मड़ियांव के घैला पुल के पास गोमती नदी में डूबने से रविवार की शाम ठाकुरगंज निवासी तीन दोस्तों की मौत हो गई दोपहर में छह दोस्त एक साथ नहाने के लिए निकले थे, जहां तीन गोमती नदी में डूब गए सूचना पर पहुंची मड़ियांव पुलिस और दमकल की टीम ने गोताखोरों की मदद से तीनों को निकालकर अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। ठाकुरगंज के शमनान गार्डन निवासी 18 वर्षीय हमजा, 17 वर्षीय एजाज और 17 वर्षीय शमी रविवार की दोपहर अपने घर से घैला स्थित गोमती नदी में नहाने के लिए तीन अन्य दोस्तों के साथ निकले थे। सभी करीब 2:30 बजे गोमती नदी पर पहुंचे और कपड़े उतारकर नहाने के लिए कूद गए पानी गहरा होने के चलते हमजा, एजाज और शमी डूबने लगे यह देख दो साथी मौके से भाग गए जबकि बाहर खड़े तीसरे साथी ने परिवार और पुलिस को सूचित किया।

हादसे की सूचना पर पहुंची मड़ियांव पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश शुरू की करीब एक घंटे की तलाश के बाद गोताखोरों ने शमी और एजाज को बाहर निकाला जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से तत्काल अस्पताल भेजा गया इसके करीब एक घंटे बाद गोताखोरों ने हमजा को भी खोज निकाला पुलिस ने उसे भी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया इसके बाद तीनों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए गए देर शाम तक परिवार ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है।

इंस्पेक्टर मड़ियांव ने बताया कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी मृतक हमजा के मामा इरफान ने बताया कि वह बिना बताए दोस्तों के साथ चला आया था। करीब पांच साल पहले एक सप्ताह के भीतर उसके पिता मो. इब्राहिम और मां शकीला बानो की मौत हो चुकी है। हमजा अपने भाई दानिश, अहमद, अलफिशा, अहमर और ताहा के साथ रहता था। छह भाई-बहनों में वह सबसे छोटा था। एक ही मोहल्ले में हुई तीन मौतों से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *