घर का सपना साकार, आवास योजना के लाभार्थियों के खातों में डिप्टी CM आज भेजेंगे 1118 करोड़

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों के खाते में मंगलवार को 1118.85 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी जाएगी। ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के 80 हजार लाभार्थियों के खाते में 323.24 करोड़ रुपये की पहली किस्त भेजी जाएगी जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों के खाते में 795.61 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

 

लखनऊ । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों के खाते में मंगलवार को 1118.85 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी जाएगी। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आवास योजना की राशि डिजिटल ट्रांसफर करेंगे।

ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के 80 हजार लाभार्थियों के खाते में 323.24 करोड़ रुपये की पहली किस्त भेजी जाएगी जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों के खाते में 795.61 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में अब तक 38.56 लाख आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत प्रदेश में अब तक 29.85 लाख परिवारों को घर मिला है जबकि पीएम आवास से वंचित मगर योजना के लाभ के हकदार 1.60 लाख परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कराया गया है। उत्तर प्रदेश में यह दोनों योजनाएं साझा प्रयासों का अब तक का सबसे बेहतर परिणाम मानी जा रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *