घर में घुसे चोरों को देख वहीं के पालतू कुत्ते ने हमला किया तो चोरों ने उसकी ही धारदार हथियार से हत्या कर दी। पीजीआई थाना क्षेत्र के जगत खेड़ा स्थित ग्रीन वैली कालोनी में रहने वाले विनोद कुमार परिवार के साथ रहते हैं।
लखनऊ, घर में घुसे चोरों को देख वहीं के पालतू कुत्ते ने हमला किया तो चोरों ने उसकी ही धारदार हथियार से हत्या कर दी। पीजीआई थाना क्षेत्र के जगत खेड़ा स्थित ग्रीन वैली कालोनी में रहने वाले विनोद कुमार परिवार के साथ रहते हैं।
उन्होंने बताया कि बुधवार की रात लगभग 10:30 बजे हम लोग घर के अंदर थे। तभी हमारे पालतू कुत्ते की आवाज आई। मैं बाहर निकला तो देखा कुत्ता वहां नहीं था। हमे आशंका हुई तो आगे बढ़े तो देखा एक निर्माणाधीन मकान से दो संदिग्ध युवक भाग रहे थे।
यह देख तभी लोगों की मदद से अंदर मौजूद एक चोर को पकड़ लिया गया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हम पूछते रहे कि मेरे पालतू कुत्ते को कहां ले गए हो तो पकड़े गए चोर ने कहा मैंने नहीं मेरे दोस्त ने भले मारा हो जो भाग गए है।
पकड़े गए चोर के खिलाफ पहले से पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज है। इस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गई चोर के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। उसे जेल भेज दिया जाएगा। बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।
पीड़ित विनोद ने इस्पेक्टर से जब अपने कुत्ते की हत्या के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि कुत्ता मरा है, इसमें मैं क्या करूं, कहो चार पट्टा मार दू चोर को। पीड़ित का परिवार परेशान है। वहीं कुत्ते को दफना दिया गया है।