घाटों पर सादे वेश में तैनात रहेगी पुलिस, डीएम-एसपी ने देखी तैयारी

चंदौली लोक आस्था के महापर्व डाला छठ पर नदियों व सरोवरों के किनारे घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है।

 

चंदौली : लोक आस्था के महापर्व डाला छठ पर नदियों व सरोवरों के किनारे घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मंगलवार को मुगलसराय तहसील क्षेत्र व अलीनगर इलाके में छठ पूजा के लिए चिह्नित घाटों व बलुआ गंगा घाट पर तैयारियों का जायजा लिया। यहां प्रकाश, सफाई, बैरिकेडिग आदि की मुकम्मल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सुरक्षा के मद्देनजर घाटों पर सादे वेश में पुलिस टीम को तैनात किया जाएगा। गोताखोर भी मुस्तैद रहेंगे। ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना पर तत्काल राहत व बचाव कार्य किया जा सके।

 

डीएम ने कहा, घाटों पर सभी जरूरी इंतजाम किए जाएंगे। सफाई, प्रकाश के साथ ही व्रती महिलाओं की सुविधा के लिए इंतजाम किए जाएंगे। प्रशासन इसकी निगरानी करेगा। सभी एसडीएम, ईओ और संबंधित अधिकारियों को इसके बाबत निर्देश दिए गए हैं। ताकि एन वक्त पर किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। उन्होंने लोगों से बेवजह भीड़ न करने की अपील की। बोले, कोरोना संक्रमण का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। ऐसे में छठ पूजा स्थल पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं। व्रती महिलाओं के साथ सिर्फ वहीं लोग घाट पर जाएं, जिनकी जरूरत हो। एसपी ने कहा छठ पूजा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। पूजा स्थलों पर सादे वेश में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वहीं एनडीआरएफ व गोताखोरों को भी लगाया जाएगा। त्योहार में खलल डालने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

कम रफ्तार से ट्रेनों का होगा परिचालन

जिलाधिकारी व एसपी ने मंडल रेल प्रबंधक राजेश पांडेय के साथ बैठक की। इस दौरान छठ पूजा के दौरान क्रासिग पर कम रफ्तार में ट्रेनों के परिचालन की सहमति बनी। वहीं छठ पूजा स्थल के समीप स्थित रेलवे ट्रैक पर रेलवे सुरक्षा बलों को तैनात करने की रणनीति बनी। ताकि किसी तरह का हादसा न होने पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *