चटनी गिरी तो हलवाई को खौलते तेल में फेंका, वैवाहिक समारोह में दुस्साहसिक घटना को दिया गया अंजाम

गुडंबा के अतरौली में शनिवार को एक विवाह समारोह में जमीन पर चटनी गिरने पर लड़की के घर वाले भड़क गए। उन्होंने हलवाई गया प्रसाद को जमकर पीटा। इसके बाद उसे खौलते तेल में फेंक दिया।

 

लखनऊ : गुडंबा के अतरौली में शनिवार को एक विवाह समारोह में जमीन पर चटनी गिरने पर लड़की के घर वाले भड़क गए। उन्होंने हलवाई गया प्रसाद को जमकर पीटा। इसके बाद उसे खौलते तेल में फेंक दिया। गया प्रसाद को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह आरोप लगाते हुए गया प्रसाद के भाई ने लड़की के पिता और भाई समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गया प्रसाद के भाई चंदर ने बताया कि वह इटौंजा के सवंशीपुर के रहने वाले हैं। शनिवार को गुडंबा के अतरौली में रहने वाले किशोरी की बेटी का विवाह था। विवाह में कैटरिंग का काम भाई गया प्रसाद कर रहा था।

जमीन पर चटनी गिरने पर जमकर पीटा

पाल ट्रेडर्स मैदान में भोजन के बाद भाई बचा हुआ खाना किशोरी के घर के बर्तन में पलट रहा था। इस बीच चटनी पलटते समय जमीन पर गिर गई। इससे नाराज किशोरी, उनका बेटा और रिश्तेदार भड़क गए। भाई पर घटिया खाना बनाने और चटनी जानबूझ कर गिराने का आरोप लगाकर पीटने लगे। सभी ने दौड़ा-दौड़ाकर भाई को पीटा। वह बचाव में भागा तो सभी ने घेरकर पकड़ लिया और खौलते हुए तेल की कढ़ाही में फेंक दिया, जिससे वह करीब 70 फीसद झुलस गया। घटना की जानकारी पर भाई को क्षेत्र के अस्पताल ले जाया गया। इस बीच हमलावर भाग निकले। वहां से हालात नाजुक देख भाई को सिविल रेफर कर दिया गया। इसके बाद थाने पहुंचकर तहरीर दी।

 

पुलिस कर रही जांच

इंस्पेक्टर नितीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें गया प्रसाद भागा तो वह खुद कढ़ाही में पीठ के बल गिर गया। उसकी पीठ और हाथ झुलसे हैं। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। वहीं, सिविल अस्पताल के निदेशक डा. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि गया प्रसाद की हालत खतरे से बाहर है। वह सामान्य है। 20 से 25 प्रतिशत जला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *