मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 18 रुपये की तेजी के साथ 47175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47157 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 18 रुपये की तेजी के साथ 47,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,157 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत 342 रुपये की गिरावट के साथ 60,710 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 61,052 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के रुख के साथ 1,809 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 22.75 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोमवार को हाजिर सोने में 1,809 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था। मिलेजुले वैश्विक संकेतों के कारण सोने की कीमतों में मामूली तेजी रही।’’
रुपया शुरुआती गिरावट से उबरा, तीन पैसे की बढ़त के साथ 75 प्रति डॉलर पर
घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख के बीच लगातार आठवें कारोबारी सत्र में रुपये में तेजी कायम रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया आरंभिक गिरावट से उबरता हुआ कारोबार के अंत में तीन पैसे की तेजी के साथ 75 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.15 रुपये प्रति डॉलर खुला। कारोबार के दौरान ऊंचे में 74.95 और नीचे में 75.16 तक गया। अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह तीन पैसे की तेजी के साथ 75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बैंक, आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 296 अंक मजबूत
बीएसई सेंसेक्स सोमवार को करीब 296 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। सूचना प्रौद्योगिकी, वित्तीय और दवा कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आयी। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान दिन के न्यूनतम स्तर से 960 अंक सुधरा और अंत में 295.93 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,420.24 अंक पर बंद हुआ।