चीन में फंसे 16 भारतीय नाविकों की 14 फरवरी को होगी घर वापसी, केंद्रीय मंत्री मनसुख ने दी खुशखबरी

सीमा पर जारी तनाव के बीच भारत के लिए अच्छी खबर है कि चीन में फंसे 16 भारतीय नाविक की जल्द ही घर वापसी होने वाली है। बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री मनसुख मांडविया ने जानकारी दी है कि चीनी बंदरगाह में फंसे एमवी अनस्तासिया के 16 भारतीय नाविक 14 फरवरी को वापस आएंगे। मांडविया ने कहा कि मालवाहक पोत एमवी अनस्तासिया जापान से आज यात्रा शुरू करने वाला है और 14 फरवरी को भारत पहुंचेगा। एम वी अनस्तासिया पोत काओफिडीयन बंदरगाह पर 20 सितंबर से खड़ा है।

मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर न सिर्फ यह खुशखबरी दी है, बल्कि इस प्रयास के लिए चीन और शिपिंग कंपनी एमएससी की सराहना की है। बता दें कि इसी सप्ताह चीन के अधिकारियों ने कार्गो पोत पर फंसे एमवी अनस्तासिया के 16 नाविकों को क्रू बदलने की इजाजत दे दी थी। चीनी बंदरगाह काओफिडीयन पर पिछले साल सितंबर से यह पोत लंगर डाले खड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *