चुनाव से पहले लखनऊ में अवैध शराब की डिमांड बढ़ी, पुलिस ने बनाते और बेचते छह को दबोचा

आचार संहिता लगने के बाद पुलिस कमिश्नरेट अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाने लगी है। इस कड़ी में पुलिस ने छापेमारी कर घर के अंदर शराब बना रहे बंथरा के नानमऊ में रहने वाले संजय कुमार के घर रविवार रात छापेमारी की।

 

लखनऊ,  आचार संहिता लगने के बाद पुलिस कमिश्नरेट अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाने लगी है। इस कड़ी में पुलिस ने छापेमारी कर घर के अंदर शराब बना रहे बंथरा के नानमऊ में रहने वाले संजय कुमार के घर रविवार रात छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 120 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 200 लीटर लहन नष्ट कर दिया। इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं, सोमवार सुबह रहीमनगर पड़ियाना के पास से पिपहरी निवासी सहदेव को गिरफ्तार किया गया है। सहदेव के पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। सरोजनीनगर पुलिस ने पुलिया के पास से रामधीरज को पकड़ा है। उसके पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने नयापुरवा के रामलखन को हरिहरपुर से पकड़ा है। रामलखन के पास से 20 लीटर कच्ची शराब मिली है। वहीं, महानगर पुलिस ने इंद्रा ब्रिज के पास से झोपड़पट्टी में रहने वाले रजत कश्यप को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। जबकि, तालकटोरा पुलिस ने एफसीआइ गोदाम के पास सहने वाले मो. तजम्मुल को दरियापुर के पास से दबोचा है। उसके पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *