अपनी इस निष्काम सेवा से स्वयमसेवको ने सबका दिल जीत लिया है । जिन दिव्यांगों और बुजुर्गों की स्वयमसेवको ने सहायता की वह काबिले तारीफ है ,
निष्काम सेवा की मिसाल”
लखनऊ ; आवाज़ ए लख़नऊ [ सन्तोष सिंह ] राजधानी में सम्पन्न हुए चुनाव में सिविल डिफेंस कोर के स्वयमसेवको के लिए 23 फरवरी का चुनाव परीक्षा की घड़ी साबित हुआ ! जिसमे लखनऊ के सभी वॉर्डन ने बुजर्गो, विकलांग जनों की निष्काम भाव से देकर समाज के लिए उपयोगी साबित होकर नागरिक सुरक्षा के मुख्य उद्देश्य के लिए सही दिशा में काम करने के लिए आगे आए । अपनी इस निष्काम सेवा से स्वयमसेवको ने सबका दिल जीत लिया है । जिन दिव्यांगों और बुजुर्गों की स्वयमसेवको ने सहायता की वह काबिले तारीफ है , इस पुनीत कार्य के लिए सबको मेरा सलाम। यह बात लखनऊ सिविल डिफेंस कोर के वरिष्ठ सहायक उनियंत्रक मनोज वर्मा ने कही।
गौरतलब है कि लखनऊ सिविल डिफेंस में तैनात मनोज वर्मा कुछ माह पूर्व झाँसी से स्थानांतरित होकर लखनऊ आये हैं। कर्मठ, मेहनती, हरदिल अजीज, और सबको साथ लेकर चलने वाले मनोज वर्मा अपने व्यवहार से लखनऊ सिविल डिफेंस के स्वयमसेवको में बहुत लोकप्रिय हैं। वोटिंग के दौरान सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा ने प्रखण्ड वजीरगंज के नारी शिक्षा निकेतन, महिला डिग्री कॉलेज, प्रखण्ड यहियागंज के रामा कॉलेज, सिटी मोंटसरी स्कूल, नवयुग डिग्री कॉलेज, अग्रसेन इंटर कॉलेज, विद्या निकेतन, हजरतगंज प्रखण्ड के थॉमसन कॉलेज, रीड हाल स्कूल का भ्रमण किया। सभी जगह सिविल डिफेंस की पीली जैकेट पूरी तरह से मुस्तैद मिली। मनोज वर्मा के अनुसार स्वयमसेवको द्वारा लखनऊ चुनाव में बेहतरीन ढंग से किये गए सहयोग का सारा श्रेय उपनियंत्रक अनिता प्रताप के निर्देशन व चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा के कुशल नेतृत्व को जाता है। यही कारण है कि लखनऊ के समस्त डिवीज़नल वार्डनों ने अपने अधीन पोस्ट वार्डनों व सेक्टर वार्डनों के सहयोग से कुछ घण्टो पूर्व दिए गए कार्य को बहुत ही कुशलता से सम्पन्न करा दिया। इस कार्य को सम्पन्न कराने मे सहायक उपनियंत्रक ऋषि कुमार व ममता रानी ने भी भरपूर सहयोग किया।
सिविल डिफेंस लखनऊ के वार्डनों ने निर्वाचन में निभाई अहम भूमिका
जिला प्रशासन के निर्देश पर लखनऊ की समस्त प्रखण्डों के वार्डनो ने पहले मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन करके मतदाताओं को जागरूक किया फिर दिव्यांगों को मतदान कराने मे अहम भूमिका निभाई, प्रखंड सआदतगंज के डिविजनल वार्डन नरेंद्र गुप्ता के दिशा निर्देश पर स्टाफ ऑफीसर एस के जौहरी व पोस्ट वार्डन मुश्ताक़ बेग ने प्रखंड के समस्त बूथों पर जाकर वार्डनो का उत्साह वर्द्धन किया, पोस्ट वार्डन अयाजुद्दीन, जमाल मिर्जा, हरीश, शिव कुमार तिवारी, मो0 अज़ीज़, अशोक गुप्ता, अजय गुप्ता, दिलीप रावत, आर चौहान, बृज भान सिंह, सेक्टर वार्डन अंकित, संतोष सिंह ( पत्रकार ), सरोज बाजपेयी, नदीम नक़वी, शिराज, कौशल द्विवेदी, रेखा श्रीवास्तव, मो0 मारूफ, जितेन्द्र ( जीतू ) आदि समेत प्रखंड के समस्त वार्डनों ने दिव्यांगों के मदद कर मतदान कराया।