हरदोई में आरोपितों के पास से चोरी का ट्रक ट्रकों को पुर्जे समेत एक लाख 27 हजार रुपये बरामद। पूरे प्रदेश में करते थे चोरी आगरा शाहजहांपुर हाथरस के रहने वाले हैं आरोपित चोर। पुलिस के साथ सर्विलांस और स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता।
हरदोई, पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का एक ट्रक और ट्रकों के पुर्जों के साथ ही एक लाख 27 हजार रुपये बरामद किए हैं। पकड़े गए लोगों में हाथरस और आगरा और शाहजहांपुर के आरोपित शामिल हैं। यह लोग पूरे प्रदेश में वाहनों को चोरी कर उन्हें काटकर बेचते थे।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि प्रकाश चंद्र पांडेय ने लखनऊ मार्ग पर सब्जी मंडी के पास से उनका ट्रक चोरी हो जाने की एफआइआर दर्ज कराई थी। इस मामले के राजफाश के लिए कोतवाली शहर पुलिस के साथ ही सर्विलांस और स्वाट टीम को भी लगाया गया था। 19 तारीख को पुलिस को बावन मार्ग पर राजकीय पालीटेक्निक के पास संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की सूचना मिली तो फोर्स ने उन्हें जाकर घेर लिया।
पकड़े गए लोगों ने अपना नाम मूल रूप से शाहाबाद निवासी व वर्तमान में शाहजहांपुर के पुत्तूलाल चौराहा थाना रामचंद्र मिशन निवासी अनीस उर्प बब्लू, शहजहांपुर के सिंधौली थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी कामिल, हाथरस के शादाबाद निवासी सादाब व फतेहपुर सीकरी के मुहल्ला तालाब 2242 निवासी मुनीम बताया। उनके पास से एक टाटा 407 ट्रक जोकि चोरी का था और एक लाख 27 हजार रुपये मिले।
एसपी ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह लोग हरदोई के साथ ही लखीमपुर, शाहजहांपुर, आगरा समेत प्रदेश के कई जिलों में ट्रक व अन्य वाहन चोरी करते हैं। हरदोई में छह तारीख को मंडी के पास से ट्रक चोरी किया था जोकि सादाब व मुनीम को बेच दिया। वह लोग चोरी के ट्रकों को काट देते हैं। जो ट्रक बेचा था, उसके ही सादाब व मुनीम रुपये देने आए थे।
उनकी निशानदेही पर फतेहपुर सीकरी स्थित एक गोदाम से ट्रक के पुर्जे बरामद किए गए हैं। जोकि प्रकाश पांडेय के टोरी किए गए ट्रक समेत कुछ अन्य हैं। एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों का पूरा नेटवर्क है, जिस पर काम किया जा रहा है और राजफाश करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार दिया गया है।