चोरी-छ‍िपे चल रहा था हुक्का बार,पुल‍िस ने छापा मारकर चार को दबोचा

कैफे ला एसेंशिया का संचालक अमृत सिंह आनंद जिसने रेस्त्रां-कैफे की आड़ में हुक्का बार खोल रखा था पुलिस ने मंगलवार की रात गुलाचीन मंदिर से सटे कांप्लेक्स की तीसरी मंजिल पर छापेमारी कर चार लोगों को पकड़ ल‍िया हुक्का पीने के लिए लोगों से 600 रुपये चार्ज वसूला जाता है इसके साथ ही फ्लेवर बदलने पर चार्ज की कीमत भी बढ़ा दी जाती है।

लखनऊ। [ आवाज़ -ए -लखनऊ ] ज‍िले में व‍िकासनगर के गुलाचीन मंदिर के पास कैफे ला एसेंशिया होटल की आड़ में हुक्का बार का संचालन हो रहा था मुखब‍िर से सूचना म‍िलने पर विकासनगर पुलिस ने छापा मारा इस दौरान कैफे से मैनेजर समेत चार को गिरफ्तार कर ल‍िया पुलिस ने हुक्का बार से 16 हुक्का, चिलम, फ्लेवर तंबाकू और करीब 29 हजार रुपये बरामद किए हैं। अब पुलिस मालिक की तलाश कर रही पुलिस ने बताया कि कैफे ला एसेंशिया का संचालक अमृत सिंह आनंद है। जिसने रेस्त्रां-कैफे की आड़ में हुक्का बार खोल रखा था पुलिस ने मंगलवार की रात गुलाचीन मंदिर से सटे कांप्लेक्स की तीसरी मंजिल पर छापेमारी कर चार लोगों को पकड़ ल‍िया गिरफ्तार आरोपितों में हर्षवर्धन सिंह निवासी बलरामपुर हालपता सेक्टर-क्यू अलीगंज, राहुल निवासी बरगदी खुर्द बीकेटी, प्रांजल सिंह निवासी एल्डिको सिटी आइआइएम मड़ियांव और रमन सिंह निवासी बलरामपुर हालपता सेक्टर-क्यू अलीगंज हैं आरोपितों में हर्षवर्धन मैनेजर और अन्य तीनों उसके सहयोगी हैं।
पुलिस ने बताया कि हुक्का पीने के लिए लोगों से 600 रुपये चार्ज वसूला जाता है इसके साथ ही फ्लेवर बदलने पर चार्ज की कीमत भी बढ़ा दी जाती ग्राहकों को हुक्का बार का लाइसेंस होने का झांसा देकर हुक्का में नशीला फ्लेवर मिलाकर परोसते थे। उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है18 से कम उम्र के व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद की बिक्री करना मना है इस नियम की अनदेखी ला एसेंशिया कैफे में की जा रही थी पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि दोपहर के वक्त छात्र अधिक आते हैं कई बार स्कूल ड्रेस में भी होते हैं। जिन्हें प्रवेश दिया जाता है पुलिस ने बताया कि संचालक अमृत सिंह आनंद की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *