घर में रखे जेवरात व नकदी घर से गायब थी छत की सीढ़ियों के दरवाजे की कुण्डी टूटी पड़ी थी छत से घर के पीछे की तरफ हरे रंग की साड़ी खेत की तरफ लटक रही थी घटना का जल्द होगा खुलासा।
आवाज़ –ए–लखनऊ ~ संवाददाता- महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव)- कोतवाली हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ऊचगांव में बीते मंगलवार की देर रात छोटे लाल पुत्र बंशी लाल व अयोध्या प्रसाद पुत्र काशी, मंजेश पुत्र रामशंकर सिंह गांव के ही अलग-अलग तीन घरों को निशाना बनाकर चोरों ने जेवरात समेत लाखों की नगदी चुरा ले गए।
ऊचगांव निवासी मंजेश सिंह ने हसनगंज कोतवाली में लिखित तहरीर देकर मामले में जांच कराकर उचित कार्यवाही करने की लगाई गुहार । पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया रात में घर पर उसकी माता व पत्नी आदि सभी लोग घर में ही सो रहे थे इसी बीच चोर प्रार्थी के घर में पीछे से आ घुसे और चोर मंजेश सिंह की पत्नी के जेवरात झुमकी , मागबेंदी, नथुनी , हार ,पायल, कमर पेंटी ,दो लाकेट, मंगलसूत्र समेत एक लाख रुपए की नगदी चोर चुरा ले गए। सुबह जब परिजनों ने घर का सामन बिखरा व अलमारी का ताला टूटा देख दंग रह गए। घर में रखे जेवरात व नकदी घर से गायब थी छत की सीढ़ियों के दरवाजे की कुण्डी टूटी पड़ी थी छत से घर के पीछे की तरफ हरे रंग की साड़ी खेत की तरफ लटक रही थी। जिसकी सूचना परिजनों ने हसनगंज पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करके परिजनों को उचित कार्यवाही करने का दिया आश्वासन। कोतवाली हसनगंज प्रभारी चन्द्रकान्त मिश्र से मामले में जानकारी करने पर बताया पुलिस जांच में जुटी है मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा दोषियों को हर कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।