चौथी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 6 फीसद गिरकर 1,241 करोड़ रुपये रहा,

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कुल 492235 वाहनों की बिक्री की। यह एक साल पहले की समान अवधि से 27.8 फीसद अधिक है। कंपनी ने घरेलू बाजार में 456707 यूनिट्स की बेची हैं। इस तरह इसमें 26.7 फीसद की वृद्धि हुई है।

 

नई दिल्ली, पीटीआइ। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी इंडिया (MSI) ने मंगलवार को पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का परिणाम जारी कर दिया है। कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त हुई तिमाही में 6.14 फीसद की गिरावट के साथ 1241.1 करोड़ रुपये रहा है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी को एक वर्ष पहले की समान तिमाही में 1,322.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी ने एक नियामकीय फाइलिंग के दौरान यह जानकारी दी।

हालांकि, उत्पादों की बिक्री से राजस्व 22,959.8 करोड़ रुपये रहा है। यह इससे पहले 17,187.3 करोड़ रुपये का रहा था। इस तरह इसमें 33.58 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है।

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कुल 4,92,235 वाहनों की बिक्री की। यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि से 27.8 फीसद अधिक है। कंपनी ने घरेलू बाजार में  4,56,707 यूनिट्स की बिक्री की है। इस तरह इसमें 26.7 फीसद की वृद्धि हुई है। वहीं, 35,528 यूनिट्स का निर्यात हुआ है।

वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 22.69 फीसद की गिरावट के साथ 4,389.1 करोड़ रुपये रहा है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष में 5,677.6 करोड़ रुपये रहा था। साथ ही उत्पादों की बिक्री से प्राप्त राजस्व वित्त वर्ष 2020 के 71,704.8 करोड़ रुपये की तुलना में गिरकर  66,571.8 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने बताया कि सालभर के वित्तीय प्रदर्शन और अनिश्चित कारोबारी माहौल को देखते हुए कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 45 रुपये प्रति शेयर (पांच रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू) के डिविडेंड की सिफारिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *