जमकर चले पत्थर, तीन से चार राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग

प्रापर्टी डीलर प्रमोद का ड्राइवर वीरेंद्र घर के बच्चों को स्कूल से लेकर वापस लौट रहा था। कार में उसके अलावा दो नाबालिग छात्र और बच्ची बैठी थीं। इस बीच ओवरटेक करने के दौरान स्विफ्ट कार और स्कूटी में टक्कर हो गई। स्कूटी सवार ने विरोध करते हुए अपनी स्कूटी कार के आगे लगा दी। एक छात्र जैसे ही शीशा खोला वैसे ही अमन ने उसे घूंसा मार दिया।

 

लखनऊ । वृंदावन कालोनी ईश्वरीखेड़ा में मंगलवार दोपहर ओवरटेक करने के दौरान कार और स्कूटर में टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई। करीब 15 मिनट तक पथराव हुआ और तीन से चार राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। पथराव में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को ट्रामा सेंटर टू में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पर अफसर और पीजीआइ थाना प्रभारी ब्रजेश चंद्र तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। जानकारी के मुताबिक ईश्वरीखेड़ा में रहने वाला छात्र अमन स्कूटी से अपने भांजे को स्कूल से लेकर लौट रहा था।

इस बीच स्विफ्ट कार आई। कार वृंदावन कालोनी में रहने वाले प्रापर्टी डीलर प्रमोद कुमार उपाध्याय का ड्राइवर वीरेंद्र चला रहा था। वह प्रमोद के घर के बच्चों को स्कूल से लेकर लौट रहा था। कार में वीरेंद्र के अलावा दो नाबालिग छात्र और बच्ची बैठी थीं। इस बीच वृंदावन सेक्टर 16 ईश्वरीखेड़ा में ओवरटेक करने के दौरान स्विफ्ट कार की टक्कर स्कूटी में लग गई। स्कूटी सवार अमन ने विरोध करते हुए अपनी स्कूटी कार के आगे लगा दी। कार सवार एक छात्र जैसे ही शीशा खोला वैसे ही अमन ने उसे घूंसा मार दिया। दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। अमन ने पथराव कर दिया। इस बीच कार सवार पक्ष से इनोवा सवार प्रमोद कुमार और पांच अन्य लोग आ गए। अमन स्कूटी लेकर भाग निकला और अपने घर चला गया।

इनोवा सवार उसके घर पहुंचे और मारपीट करने लगे। अमन को घर के खींचकर मारने लगे। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग भी आ गए। दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। करीब 15 मिनट तक पथराव चलता रहा, तभी कार सवार पक्ष ने ताबड़तोड़ तीन से चार राउंड फायरिंग कर दी। सड़क पर भगदड़ मच गई। पथराव और मारपीट के दौरान बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर दो में भर्ती कराया। पीजीआइ थाने की पुलिस ने अस्पताल से प्रमोद उपाध्याय और वीरेंद्र को हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। वहीं, अन्य हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *