रूस और यूक्रेन की जंग एक घातक पड़ाव में पहुंच चुकी है। यूक्रेन में हर तरफ तबाही मची हुई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा करते हुए कहा कि देश में 3 हजार यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं जबकि उन्होंने नागरिक हताहतों की कोई सटीक गिनती नहीं बताई।
कीव । रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 50 दिन से उपर हो गए हैं। दोनों देशों की लड़ाई में बहुत कुछ उजड़ गया है। वहीं इस घातक जंग के कारण यूक्रेन में चारों ओर तबाही का मंजर देखा जा रहा है। इन सबके बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि यूक्रेन में रूस के विशेष सैन्य अभियान के दौरान लगभग 3 हजार यूक्रेनी सैनिक मारे गए और लगभग 10 हजार घायल हो गए हैं।
राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया
राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने सीएनएन को बताया, ‘जहां तक हमारी सेना का सवाल है, हमारे पास जो संख्या है, उसमें से हमें लगता है कि हमने 2,500 से 3,000 लोगों को खो दिया है। वहीं लगभग 10,000 लोग घायल हुए हैं। यह कहना मुश्किल है कि कितने लोग बचेंगे।’
इसके अलावा जेलेंस्की पूरे देश में हुई क्षति का सटीक ब्यौरा देने में असमर्थ रहे। क्योंकि यूक्रेन के दक्षिण और पूर्व में अवरुद्ध क्षेत्रों से जानकारी की कमी के कारण नागरिक हताहतों की संख्या का नाम देना मुश्किल उन्हें लगा।
आपको बता दें कि 12 मार्च को, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि कुछ 1,300 यूक्रेनी सैनिक मारे गए थे। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने मार्च के अंत में कहा था कि कीव अब अपनी सेना के नुकसान के बारे में जानकारी नहीं दे रहा है। इसका कारण उन्होंने सैनी रहस्य बताया था। वहीं रूसी रक्षा मंत्रालय ने मार्च में कहा था कि इस आपरेशन के दौरान लगभग 14 हजार यूक्रेनी सैनिक मारे गए और 16 हजार घायल हुए हैं।