वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि कुछ खिलाड़ी अपनी ऑलराउंड क्षमता दिखाते हैं क्योंकि वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पर ध्यान देते हैं लेकिन कुछ समय के बाद ज्यादा कार्यभार और तीनों प्रारूपों में अत्यधिक खेलने की वजह से वो अपने दोनों कौशल पर ध्यान नहीं दे पाते।
नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, भारतीय टीम अब कपिल देव जैसा आलराउंडर तैयार नहीं कर पा रही है। उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई और कहा कि, खिलाडियों पर अत्यधिक कार्यभार की वजह से ऐसा हो रहा है। लक्ष्मण ने यूट्यूब पर कहा कि, एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाना आसान नहीं होता, लेकिन कपिल पाजी ऐसे थे जो रन भी बना सकते थे और विकेट लेने की क्षमता भी उनमें थी। वो टीम इंडिया के रियल मैच विजेता खिलाड़ी थे, लेकिन मौजूदा समय में ज्यादा कार्यभार होने की वजह से एक बेहतरीन ऑलराउंडर तैयार करना काफी मुश्किल है।
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि, कुछ खिलाड़ी अपनी ऑलराउंड क्षमता दिखाते हैं क्योंकि वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पर ध्यान देते हैं, लेकिन कुछ समय के बाद ज्यादा कार्यभार और तीनों प्रारूपों में अत्यधिक खेलने की वजह से वो अपने दोनों कौशल पर ध्यान नहीं दे पाते। उन्होंने कहा कि, वो खिलाड़ी जिसके पास एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनने की पूरी क्षमता है वो इंजर्ड हो जाता है और फिर उसे गेंदबाजी या फिर बल्लेबाजी दोनों में से किसी एक को चुनना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि, भारत में किसी भी खिलाड़ी की तुलना कपिल देव के साथ करना सही नहीं है। मेरा ऐसा मानना है कि, कपिल देव सिर्फ एक ही हो सकते हैं और उनके साथ किसी खिलाड़ी की तुलना करना उस पर दवाब बनाने जैसा ही है। महेंद्र सिंह धौनी और सुनील गावस्कर भी सिर्फ एक ही हो सकते हैं ऐसा शायद ही दूसरा कोई हो। इसके अलावा उन्होंने भारत में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर कहा कि, विकेटकीपर के तौर पर मेरी पहली पसंद इस टीम के लिए रिषभ पंत ही हैं। हालांकि इसके लिए भारत के पास ईशान किशन, संजू सैमसन जैसे विकल्प हैं, लेकिन रिषभ पंत मेरी पहली पसंद हैं।