T20 World Cup Schedule दिनेश कार्तिक ने कहा कि जिस तरह से वेस्टइंडीज की टीम क्रिकेट खेल रही है उसको देखते हुए मैं ऐसा कह रहा हूं कि वह फाइनल में पहुंच सकती है। मुझे लगता है कि यह फॉर्मेट उन्हें पसंद है। इसमें वह अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हैं।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के शेड्यूल का आइसीसी ने एलान कर दिया। इस टूर्नामेंट का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में किया जाएगा। इस बार भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में रखा गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के शेड्यूल का एलान जिस कार्यक्रम में किया गया वहां पर टीम इंडिया के क्रिकेटर व कमेंटेटर दिनेश कार्तिक भी मौजूद थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि, वो इस बार फाइनल में भारत और वेस्टइंडीज को खेलते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं फाइनल मैच में भारत और वेस्टइंडीज को देखना पसंद करूंगा। मुझे लगता है कि भारतीय टीम के बाद निश्चित तौर पर मेरी दूसरी फेवरिट टीम वेस्टइंडीज होगी।
दिनेश कार्तिक ने कहा कि, जिस तरह से वेस्टइंडीज की टीम क्रिकेट खेल रही है उसको देखते हुए मैं ऐसा कह रहा हूं कि वह फाइनल में पहुंच सकती है। मुझे लगता है कि यह फॉर्मेट उन्हें पसंद है। इसमें वह अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हैं। मैं फाइनल में वेस्टइंडीज को देखना पसंद करूंगा। मैं चाहता हूं कि वे इसे जीतें लेकिन यह उस दिन के विपक्षी टीम पर निर्भर करेगा। दिनेश कार्तिक ने हाल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में कॉमेंट्री की थी।
इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है और भारत को ग्रुप बी में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है। इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबू धाबी में होगा, जबकि दूसरा 11 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। फाइनल 14 नवंबर को दुबई में होगा और 15 नवंबर को रिजर्व दिवस रखा गया है। भारतीय क्रिकेट टीम सुपर 12 में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को दुबई में करेगी। पहले ये टूर्नामेंट भारत में खेला जाना था, लेकिन कोविड19 महामारी की वजह से इसे यूएई में शिफ्ट किया गया।