कॉन्वेंट स्कूल के इस नए सत्र में जिन कॉपी-किताबों की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी, डीएम के निर्देश के बाद कम हो गई है। अब बारी फीस की है। कॉन्वेंट स्कूल के पास 16 तक मौका है।
आगरा ; स्कूलों की मनमानी पर शनिवार को अभिभावकों को पहली जीत मिली। अमर उजाला की मुहिम और जिलाधिकारी के सख्त तेवर के बाद बिचपुरी रोड स्थित श्री चैतन्य टेक्नो विद्यालय ने कक्षा से 1 से 5 तक की किताबों के सेट पर 3471 से 3696 रुपये तक घटा दिए हैं। बाकी कॉन्वेंट स्कूलों के पास 16 तक मौका है। नया सत्र शुरू होते ही किताब, कॉपी, ड्रेस से लेकर फीस तक में मनमानी बढ़ोतरी की गई। विरोध में एक तरफ अभिभावक सड़क पर उतरे तो दूसरी तरफ अमर उजाला ने उनकी आवाज बुलंद की। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने अमर उजाला की खबरों का संज्ञान लेकर शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन को मनमानी बढ़ोतरी पर रोक लगाने के निर्देश दिए।