डीजल के दाम बढ़ने से लखनऊ में फिर बढ़ी फलों की कीमत, टमाटर और प्याज समेत कई सब्जियां भी महंगी

पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार चढ़ती जा रही हैं। इसका नतीजा बाहर से आने वाले फलों और सब्जियों पर साफ नजर आ रहा है। फुटकर मंडी में सेब 240 से 260 रुपये किलो और मौसमी 60 से 70 रुपये किलो बिक रही है।

 

लखनऊ ; पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार चढ़ती जा रही हैं। इसका नतीजा बाहर से आने वाले फलों और सब्जियों पर साफ पड़ता नजर आ रहा है। फुटकर मंडी में सेब 240 से 260 रुपये किलो और मौसमी 60 से 70 रुपये किलो बिक रही है। वहीं टमाटर और प्याज ने बढ़त लेना शुरू कर दिया है। सब्जियों के इन दोनों जरूरी आइटम में दस से बीस रुपये किलो की तेजी रविवार को दर्ज की गई है।

लोकल माल से हरी सब्जी से मंडियों में हरियाली बरकरार: हालांकि डीजल की कीमतों का असर हरी सब्जियों पर नहीं दिख रहा है। लोकल माल और आसपास के किसानों की आवक से हरी सब्जियों के दाम में अंतर नहीं आया है। बाजार में भारी मात्रा में हरी सब्जियों की आवक बरकरार रहने से मंडी में हरियाली बरकरार है और आमजन को कीमतों में राहत मिल रही है। ज्यादातर सभी हरी सब्जियां फुटकर मंडी में 30 रुपये से 40 रुपये किलो बिक रही हैं।

जींस – रेट (रुपये प्रति किलो) -पहले -अब

सेब –150 से 180 -240 से 260

मौसमी -40 से 50 -60 से 70

अनार -60 से 80 – 70 से 90

टमाटर –30 से 40 -40 से 60

प्याज –25 से 30 -30 से 40

शिमला -40 से 60 -60 से 80

करेला -40 से 50 -50 से 60

इन सब्जियों की कीमतों में है राहत

जींस -रेट (रुपये प्रति किलो) -पहले -अब

नींबू -100 से 120 -70 से 80

लौकी -40 से 50 -30 से 40

पालक -60 -40 से 50

भिंडी –60 -40 से 50

गोभी –40 -30

बैंगन –50 -30 से 40

अदरख -80 से 100 -60 से 80

आलू- 15 से 20 -20 से 25

टमाटर और प्याज में मामूली तेजी आई है। बाकी अन्य सब्जियों के भाव में अंतर नहीं है। ज्यादातर सभी सब्जियां थोक की कौन कहे फुटकर में भी 30 से 40 रुपये किलो के भीतर हैं।

रिंकू सोनकर, आढ़ती सीतापुर रोड नवीन फल एवं सब्जी मंडी

मंडी सचिव संजय सिंह ने बताया कि बाहर से आने वाले फलों और सब्जियों के भाव में मामूली तेजी आई है। अन्य फल और सब्जियों में ज्यादा फर्क नहीं है। लोकल माल से मंडिया मालामाल हैं। इससे भाव नियंत्रित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *