डेजी शाह ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता फैलाई लाई जानी चाहिएl डेजी शाह कहती है जितना हम कोरोना महामारी और उनकी परिस्थितियों के बारे में बात करेंगेl उतना ही हम अपने लोगों को इस बारे में जानकार बना पाएंगेl
नई दिल्ली, डेजी शाह ने अपने प्रशंसकों से निवेदन किया है कि वह जल्द से जल्द कोरोना महामारी का टीका लगवाएंl डेजी शाह ने कहा है कि वैक्सीन कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम हैl
इस बारे में बताते हुए डेजी शाह ने कहा, ‘कोरोना की वैक्सीन लोगों की वायरस से लड़ने में मदद करेगीl हमारे पास यही विकल्प है और हमें इसका पूरा लाभ लेना चाहिए ताकि हम पूरी तरह सुरक्षित हो सकेl लोग इस बीमारी से प्रभावित होते रहेंगे लेकिन वैक्सीनेशन के प्रभाव के चलते वह जल्दी ठीक भी हो जाएंगेl कोरोना महामारी वैक्सीनेशन से ही दूर होगीl इसका वैश्विक स्तर पर प्रचार किया जाना चाहिएl’
डेजी शाह ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता जितनी अधिक फैलाई जा सके, फैलाई लाई जानी चाहिएl’ इस बारे में आगे बताते हुए डेजी शाह कहती है, ‘जितना हम कोरोना महामारी और उनकी परिस्थितियों के बारे में बात करेंगेl उतना ही हम अपने लोगों को इस बारे में जानकार बना पाएंगेl इसी जानकारी के आधार पर लोग घर से बाहर निकलने से पहले सोचेंगे और ध्यान रखेंगेl एक बार उन्होंने अपना ध्यान रखना शुरू कर दियाl वह अपने आप अपने आसपास के लोगों का भी ध्यान रखेंगेl’
डेजी शाह आगे बताते हुए कहती है, ‘फिलहाल परिस्थितियां बहुत ही गंभीर हैl लोगों को यह समझना चाहिए कि बाहर परिस्थितियां कितनी ही खराब क्यों ना हो लेकिन आप इन परिस्थितियों पर विजय पा सकते हैंl आपको परिस्थितियों के आगे घबराना नहीं चाहिएl आपको तनाव से लड़ने आना चाहिएl इसे अपने दिमाग पर मत हावी होने दीजिए और बीमारी से लड़ते रहिए।’
डेजी शाह फिल्म अभिनेत्री हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की हैl डेजी शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैl जो कि बड़ी तेजी से वायरल भी होती हैl