तालिबान के जरिए अफगानिस्‍तान में प्रॉक्‍सी वार चला रहा है पाकिस्‍तान- अफगान एनएसए,

अफगानिस्‍तान के एनएसए ने पाकिस्‍तान पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि तालिबान अफगानिस्‍तान में पाकिस्‍तान का प्रॉक्‍सी वार चलाए हुए है। आपको बता दें कि पिछले माह से अब तक पाकिस्‍तान को आरोपों के घेरे में खड़ा करने वाले ऐसे कई बयान सामने आए हैं।

 

काबुल , अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्‍लाह मोहिब ने कहा है कि तालिबान अफगानिस्‍तान में पाकिस्‍तान का प्रॉक्‍सी वार चला रहा है। राष्‍ट्रपति अशरफ गनी के सिक्‍योरिटी एडवाइजर ने ये भी कहा है कि तालिबानी नेता हिबातुल्‍लाह अखुंदाजा ने अधिकारियों के साथ कोई बैठक नहीं रखी है। 12 माह बाद भी उनका कोई पता नहीं है। इतना ही नहीं तालिबान को भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्‍होंने कहा कि हम पहले ये जानना चाहते हैं कि हबितुल्‍लाह हैं भी या नहीं। तालिबान को इसका जवाब देना चाहिए कि वो कहां हैं। खुफिया एजेंसी ने ये जानकारी दी है कि इतने दिनों से उन्‍हें किसी ने नहीं देखा है।

अफगानिस्‍तान के एनएसए का ये बयान उन खबरों के बीच आई है जिनमें कहा गया था कि पाकिस्तान ने इस्लामाबाद के खिलाफ अपनी हालिया टिप्पणी को लेकर अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से संबंध तोड़ लिए हैं। अफगानिस्‍तान की खामा प्रेस एजेंसी के मुताबिक हमदुल्‍लाह ने हाल ही में नांगरहर की एक रैली में हमदुल्‍लाह ने पाकिस्‍तान को वेश्‍यालय करार दिया था। उनके इस बयान पर इस्‍लामाबाद में मौजूद राजनेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई थी। तक बताया था। इस बयान के बाद पाकिस्‍तान के नेताओं का कहना था कि अफगानिस्‍तान के एनएसए ने सभी अंतरराज्‍य संचार नियमों को भी खारिज कर दिया है।

आपको यहां पर ये भी बता दें कि ये पहला मौका नहीं है कि जब अफगानिस्‍तान के एनएसए ने इस तरह का बयान दिया हो। इससे पहले उन्‍होंने पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पर तालिबान को सीधे समर्थन देने का आरोप लगाया था। हालांकि इन आरोपों को पाकिस्‍तान ने खारिज कर दिया था। पिछले दिनों अफगान अधिकारियों की तरफ से ये भी कहा गया था कि तालिबान पर किए गए हमले में करीब 1000 लड़ाके मारे गए हैं। हालांकि तालिबान ने इसको अफगानिस्‍तान का दुष्‍प्रचार करार दिया था। पिछले माह ही अफगानिस्‍तान के पूर्व और वर्तमान राष्‍ट्रपति ने भी पाकिस्‍तान और तालिबान की सांठगांठ को लेकर बयान दिए थे।

पूर्व राष्‍ट्रपति हामिद करजई ने तो यहां तक कहा था कि पाकिस्‍तान चाहता है कि अफगानिस्‍तान भारत से सभी संबंध तोड़ ले। उन्‍होंने ये भी कहा था कि तालिबान के जरिए पाकिस्‍तान अफगानिस्‍तान में राजनीतिक प्रभाव बढ़ाना चाहता है। वहीं मौजूदा राष्‍ट्रपति अशरफ गनी ने कहा था कि पाकिस्‍तान उनके देश की बदहाली के लिए सबसे अधिक जिम्‍मेदार है। उन्‍होंने आरोप लगाया था कि तालिबान को पाकिस्‍तान से पूरा समर्थन हासिल है और पाकिस्‍तान की सरकार और सेना उसको मदद करती है। इतना ही नहीं तालिबान के लड़ाके और उसकी फंडिंग का इंतजाम भी पाकिस्‍तान ही करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *