प्रेमिका समेत प्रेमी के परिजन पीड़ित को जान से मारने की दे रहे हैं धमकी हसनगंज पुलिस ने रामदेवी को थाने पर बुलाकर उसकी मर्जी से उसी के लिए निर्णय अनुसार उसके प्रेमी छत्रपाल के पिता कल्लू व परिजनो को किया सुपुर्द ।
आवाज –ए–लखनऊ ~ हसनगंज (उन्नाव) कोतवाली हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हिलालमऊ निवासी अनुज ने पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव को तहरीर देते हुए लगाई न्याय की गुहार अनुज ने बताया कि मेरे बड़े भाई सुनील पुत्र स्व० सूर्यपाल व भाभी रामदेवी गांव के ही छत्रपाल पुत्र कल्लू निवासी हिलालमऊ थाना हसनगंज के साथ एक महीना पहले लुधियाना घर से यह बाताकर गई थी कि रामदेवी को कहीं अच्छा काम लगवा देगा कुछ समय बाद अनुज ने जब अपने भाई को फोन किया तो फोन बंद आया कई दिन प्रयास करने पर बात ना हुई तब छोटे भाई को शंका हुई कहीं कोई दुर्घटना तो नहीं हो गई कुछ दिन बाद रामदेवी {भाभी} से संपर्क होने पर जानकारी करनी चाही तो रामदेवी अनुज को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगी कहा तुम्हारे भाई को हमने ठिकाने लगा दिया है और मैं छत्रपाल के साथ रहूंगी यह मेरी मर्जी है मेरी जिंदगी है यह मेरा फैसला है अनुज ने पूरा मामला हसनगंज कोतवाली को अवगत कराया जिस पर हसनगंज पुलिस ने संज्ञान लिया रामदेवी को थाने पर बुलाकर उसकी मर्जी से उसी के लिए निर्णय अनुसार उसके प्रेमी छत्रपाल के पिता कल्लू व परिजनो को सुपुर्द कर दिया बताते चले कि प्रेमी प्रेमिका के घर वाले अनुज पर दबाव बना रहे हैं व जान से मारने की कर रहे हैं कोशिश पीड़ित अनुज व बड़े भाई को जान /माल का खतरा है उसके बड़े भाई सुनील के तीन बच्चों की जिम्मेदारी उसी पर है क्योंकि बड़े भाई की दिमागी हालत ठीक नहीं है।