तेज हवा-बारिश के बीच गिरा पेड़, बुजुर्ग की मौत,

दारानगर थाना इमलिया सुल्तानपुर केसाथ छप्पर के नीचे चारपाई पर सो रहा था।

सीतापुर : बुधवार रात को बारिश के बीच तेज हवा से पेड़ गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि उसका रिश्तेदार घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि परसेंडी क्षेत्र के दैमलपुर निवासी 67 वर्षीय हरिकिशन फुफेरे दामाद रामकुमार के साथ बेटी की ससुराल आया था। कोतवाली देहात की कचनार चौकी क्षेत्र के कासिमपुर में बुजुर्ग हरिकिशन अपने दामाद रविदर के बेटे मुंडन संस्कार में शामिल हुआ था। बुधवार रात में वह कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद फुफेरे दामाद रामकुमार निवासी दारानगर थाना इमलिया सुल्तानपुर के साथ छप्पर के नीच चारपाई पर सो रहा था। इसी बीच तेज आंधी से वहीं लगा यूकेलिप्टस का पेड़ छप्पर पर आ गिरा। इसमें हरिकिशन गंभीर रूप से चोटिल हुआ, जबकि उसके साथ चारपाई पर सो रहा फुफेरे दामाद रामकुमार को हल्की चोटें आई हैं। इस हादसे में हरिकिशन की कुछ देर बाद मौत हो गई। घायल 45 वर्षीय राम कुमार की हालत सामान्य बताई जा रही है। उधर, मामले की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव का पंचनामा किया है।

आम के साथ गेहूं की फसल को पहुंचा नुकसान,

औरंगाबाद (सीतापुर): बुधवार की रात आई आंधी और बारिश ने क्षेत्र में आम की फसल को नुकसान पहुंचाया है। वहीं कुछ इलाकों में पकी गेहूं की फसल और खेत खलिहान में पड़े भूसे को नुकसान हुआ है। बुधवार की रात अचानक चल रही तेज हवाओं ने आंधी का रूप अख्तियार कर लिया इसके बाद करीब 9 बजे रात में तेज गरज के साथ हुई। बारिश के कारण पेड़ों पर लगे कच्चे आम टूट कर गिर गए हैं। जबकि गेहूं की फसल आंधी और बारिश से भीग गई है सुबह से ही किसान फसल को सुखाने में लगे हैं। तेज आंधी बारिश ने आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। बारिश और तेज हवाओं के साथ पेड़ों से आम टूटकर गिरने से उत्पादकों को काफी नुकसान बताया जा रहा है। बागवानों की माने तो जो आम टूटकर गिरा है। आम की फसल पर मौसम की मार को देखते हैं किसान काफी परेशान है। आम की फसल को कीट ने पहले ही बर्बाद कर दिया जिससे क्षेत्र में मात्र 20 से 30 प्रतिशत ही फसल बची थी। तरह औरंगाबाद, परसपुर, तेलियानी, बीबीपुर, रहिमाबाद, मीरापुर, लधोरा में तेज आंधी से आम के फल झड़े किसानों के खलिहान में रखे गेहूं के फसल की थ्रेसिग रुकी अधिकांश किसानों का भूसा भी उड़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *