थाना प्रभारी के कार्यालय में पार्षद के नमाज पढ़ने पर विवाद,

कानपुर के जाजमऊ में संदिग्ध हालात में टेनरीकर्मी की मौत के बाद हत्या का आरोप लगाया था। थाने लाने पर पार्षद का नामाज पढ़ने को लेकर विवाद हो गया। इसपर मौलाना को बुलाने के बाद मामला शांत हो सका।

 

कानपुर, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । जाजमऊ पुरानी चुंगी में संदिग्ध हालात में टेनरीकर्मी की मौत के मामले में थाने पहुंचीं पार्षद के थाना प्रभारी के कार्यालय में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए । एक मौलाना के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।

 

पुरानी चुंगी निवासी 46 वर्षीय गोपीचंद्र टेनरीकर्मी थे। पत्नी सुनीता ने बताया कि पति शराब के लती थे, जिसके चलते वह काफी बीमार थे। गुरुवार सुबह वह पहली मंजिल पर बाथरूम गए थे तभी जीने से गिर गए। वह उन्हें एलएलआर अस्पताल ले गईं, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत पर मोहल्ले वालों और पार्षद ने बेटे विशाल पर पीटकर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया। इस पर जाजमऊ पुलिस पहुंची और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस बेटे को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई।

पार्षद जरीना खातून का आरोप है कि दो पुलिसकर्मी ने उन्हें थाने ले गए, जहां नमाज का समय होने पर एक दारोगा ने थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला के कार्यालय में नमाज पढ़ने को कहा तो वह कुर्सी पर बैठकर नमाज पढ़ने लगीं, जिसे देख थाना प्रभारी ने ऐतराज जताया। आरोप है कि माफी मांगने पर उन्होंने शर्त रखी की वादी बनकर टेनरीकर्मी की मौत पर बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराओ। इन्कार करने पर उन्हें ही जेल भेजने की धमकी दे डाली। एक मौलाना के पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें छोड़ा।

थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि पार्षद जरीना खातून टेनरीकर्मी की मौत पर वहां समर्थकों के साथ पहुंचकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही थीं। थाने में नमाज पढ़ने पर ऐतराज की बात गलत है। सीसीटीवी कैमरे में सब स्पष्ट दिख जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *