लखनऊ में पीजीआई के पास ओवरटेक करने के दौरान कार में डंपर की टक्कर लगने से कार चालक युवक ने चालक को डंडे से जमकर पीटा। इस दौरान बीच सड़क हो रहे हंगामे के कारण लंबा जाम लग गया।
लखनऊ, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ; थाने से मात्र 50 मीटर दूर और पीजीआइ के सामने बुधवार दोपहर नशे में धुत कार सवार आशुतोष यादव ने डंपर पर चढ़कर ट्रैफिक पुलिस के सामने चालक को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। ट्रैफिक सिपाहियों ने आशुतोष को रोकने का प्रयास किया पर वह नहीं माना। घटना से पीछे आ रहे वाहनों की रफ्तार रुक गई और कुछ ही देर में कई किलो मीटर लंबा जाम लग गया। इतनी अव्यवस्थाएं होने के बाद भी पीजीआइ थाने की पुलिस को मौके पर पहुंचने में करीब 20 मिनट लग गए।
दोपहर करीब ढाई बजे चालक दिनेश कल्ली पश्चिम से उतरेटिया की ओर डंपर लेकर जा रहा था। पीजीआइ के सामने पीछे से आया कार सवार आशुतोष हार्न बजाते हुए डंपर को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच डंपर से कार छू गई।
एंबुलेंस भी फंसी जाम में इस पर गुस्साए आशुतोष ने कार से डंडा निकाला और डंपर पर चढ़कर चालक को पीटने लगा। बीच सड़क मारपीट होने के कारण यातायात बाधित हुआ और कई किमी लंबा जाम लग गया। चूंकी पीजीआइ मुख्य मार्ग है। इस कारण कई एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं। सूचना के करीब 20 मिनट बात पुलिस पहुंची। आरोपित को पकड़कर थाने ले गई। आधे घंटे बाद वाहनों का संचालन हो सका।