सवाल यह उठता है कि 63 वर्षीय बुजुर्ग इम्तियाज अली को साशन-प्रशासन से न्याय मिलता है या नहीं।
आवाज –ए–लखनऊ ~ उन्नाव में धारा 376 लगाना हुआ आसान भले ही वह 63 वर्ष का बुजुर्ग हो या कोई बच्चा बिना जांच किए थाना औरास पुलिस ने तुरंत बुजुर्ग इम्तियाज अली के ऊपर छेड़छाड़ धारा 376 लगा कर भेज दिया जेल आपको बताते चलें किस सलवन जो कि ग्राम दीना खेड़ा मजरा रूरी सादिकपुर थाना बांगरमऊ का रहने वाला है उसके मामा इम्तियाज जो कि ग्राम अलदव थाना औरास के निवासी हैं प्रधान ने इनकी जमीन उधार खरीदना चाहता था मगर उन्होंने प्रधान को अपनी जमीन उधार देने से मना कर दिया जिसकी खुन्नस निकालने के लिए प्रधान किसनू व उसके साथी डल्ला ने इम्तियाज अली जोकि 63 वर्ष के बुजुर्ग हैं। उनके ऊपर एक 12 वर्षीय बालिका से जंगल में खींच ले जाने को लेकर छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया ।
जो कि उनके भांजे सलवन व पुत्री ने सरासर गलत बताया है और उन्नाव पुलिस अधीक्षक के यहां आकर न्याय की लगाई गुहार आपबीती सुनाई और यह कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए यह मुकदमा सरासर झूठा है जमीन न देने की वजह से प्रधान किशनू व उसके साथी डल्ला ने मेरे मामा इम्तियाज अली को रेप केस धारा 376 जोकि झूठा है लगवा कर मुकदमा करवाया इसकी जांच होनी चाहिए और साजिश करने वाले प्रधान किसनू व डल्ला पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है
अब सवाल यह उठता है कि 63 वर्षीय बुजुर्ग इम्तियाज अली जो कि इस समय जेल में बंद है उनको न्याय मिलता है या नहीं