दर्दनाक हादसा: गोशाला में लगी भीषण आग, करीब साढ़े तीन दर्जन गायों की जलकर मौत

आग की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। घायल गायों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। डीएम ने गोशाला में आग की जांच कर संबधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

 

गाजियाबाद,  जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां गोशाला में आग लगने से करीब साढ़े तीन दर्जन गायों की दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। घटनास्थल पर डीएम राकेश कुमार सिंह और कार्यवाहक एसएसपी मुनिराज भी मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार, कनावनी में श्रीकृष्ण गऊशाला के नाम से करीब दो बीघे जमीन पर सड़कों पर बेसहारा घूमने वाली गायों को लाकर रखा जाता था। गोशाला संचालक सूरज पंडित ने बताया कि गोशाला में करीब सौ गायें बंधी थीं। गोशाला की बगल में स्थित झुग्गियों और कबाड़ में सोमवार को करीब डेढ़ बजे आग लग गई। देखते-देखते आग की चपेट में पूरी गऊशाला भी आ गई।

गोशाला में गायों की देखभाल कर रहे राजकुमार ने इसकी सूचना की सूरज पंडित को दी और गायों को बचाने की कोशिश की। उन्होंने कुछ गायों को खोला जो बाहर की ओर भाग गईं, लेकिन ज्यादातर गायों की दम घुटने और जलने से मौत हो गई। एक गाय की सांस चल रही थी तो एम्बुलेंस से उपचार के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। आग पर काबू पा लिया गया है।

जिलाधिकारी राकेश कुमार समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं। मरने वाली गायों की अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। घटना को लेकर पूरी जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *