दहेज में एक लाख रुपये व कार नहीं मिली तो दिया तीन तलाक, सीतापुर में पत‍ि समेत दस के ख‍िलाफ FIR

विवाहिता ने बताया डेढ़ महीने पहले उसके पति शमशाद अली ने दूसरी महिला से निकाह भी कर लिया है। यही नहीं अभी 16 जून की रात में उसका पति शमशाद अली कजियारा में घर पर आया था और लड़ाई-झगड़ा करने के बाद तीन तलाक दे दिया।

 

सीतापुर, कजियारा की विवाहिता शबाना परवीन ने तीन तलाक के आरोप में पति समेत 10 लोगों के विरुद्ध मुकदमा लिखाया है। यह मुकदमा एक जुलाई को लहरपुर कोतवाली में दर्ज है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसके विवाह के पंद्रह दिन बाद ससुराल वाले दहेज में कार व एक लाख रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे थे। उसका विवाह 24 सितंबर 2016 को लहरपुर के गांधीनगर मुहल्ले में शमशाद अली के साथ हुआ था। शबाना परवीन के मुताबिक, जब उसके मायके वाले अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाए तो ससुराल वालों ने 15 मार्च 2017 को मारपीट कर भगा दिया था। तभी से वह अपने मायके में रह रही है। इस मामले में अभी उसे कोई राहत नहीं मिली है।

विवाहिता ने बताया, डेढ़ महीने पहले उसके पति शमशाद अली ने दूसरी महिला से निकाह भी कर लिया है। यही नहीं, अभी 16 जून की रात में उसका पति शमशाद अली कजियारा में घर पर आया था और लड़ाई-झगड़ा करने के बाद तीन तलाक दे दिया। तीन तलाक के बाद शबाना परवीन उर्फ रानी न्याय पाने के लिए लगातार दर-दर भटक रही है। शबाना परवीन ने बताया, कुछ दिन पहले वह महिला थाने पर भी आई थी तो वहां उससे पति की दूसरी शादी के साक्ष्य मांगे गए तो वह नहीं दे पाई। इसके बाद साक्ष्य की तलाश में वह अपनी ससुराल लहरपुर जाकर भटकी। फिर लहरपुर कोतवाली में एक जुलाई को मुकदमा लिखा गया है, पर इसमें भी पुलिस की तरफ से काेई कार्रवाई नहीं हुई है।

पीड़िता ने इनको किया है नामजद : पति शमशाद अली, सास फहमीदा, देवर मुमताज, नौशाद, जमशेद के साथ ही ननद रूबीना, जूही को नामजद किया है। इसी तरह मुन्ना व उनकी पत्नी शबाना, जरीना पत्नी मुमताज के विरुद्ध मुकदमा लिखाया है।

आरोपितों की गिरफ्तारी को दे रहे हैं दबिश : कोतवाल

लहरपुर कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया, शबाना परवीन उर्फ रानी की तरफ से तीन तलाक का मुकदमा लिखाया गया है। इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगभग हर रोज दबिश दी जा रही है। आरोपित फरार हैं। प्रकरण में विवेचना शरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *