दारोगा के बेटे ने खरीदा हेलीकाप्टर, गांव के निकट ही बनाया हेलीपैड; देखने के लिए लग रही लोगों की भीड़

लखनऊ में तैनात दारोगा के बेटे चंदन सिंह ने हेलीकाप्टर खरीदा है। हेलीकाप्टर को बाराबंकी जिले के असेनी के पास अपने रियल एस्टेट की जमीन पर बनाए गए हेलीपैड पर उतारा। फोटो इंटरनेट मीडिया पर शेयर होने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया।

 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश का बाराबंकी जिला समृद्धि की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है। बाइक और महंगी कारों की खरीदारी के बाद अब लोग यहां हेलीकाप्टर तक की खरीदारी कर रहे हैं। लखनऊ में तैनात एक दारोगा के बेटे चंदन सिंह ने हेलीकाप्टर खरीदकर अपने सपने को साकार किया है। वह एयरोनॉटिकल इंजीनियर होने के साथ ही रियल एस्टेट कारोबारी भी हैं। उन्होंने अपने गांव के पास ही हेलीपैड भी बनवाया है। हेलीकाप्टर को न सिर्फ लोग देखने पहुंच रहे हैं, बल्कि बधाइयां भी दे रहे हैं।

मूल रूप से बस्ती जिले के हरैया के निवासी चंदन सिंह वर्तमान समय में चिनहट में रहते हैं और जिले में भी रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं। उनके पिता शत्रोहन सिंह लखनऊ में पुलिस विभाग में दारोगा हैं। वहां उनकी न्यायालय में ड्यूटी लगी है। चंदन का कहना है कि उनका सपना था कि उनके पास भी कभी अपना हेलीकाप्टर हो। दो दिन पहले उन्होंने समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर इसकी खरीदारी की है।

हेलीकाप्टर को असेनी के पास अपने रियल एस्टेट की जमीन पर बनाए गए हेलीपैड पर उतारा। फोटो इंटरनेट मीडिया पर शेयर होने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया। वह इसे मीडिया की सुर्खियां बनने से रोकना चाहते हैं। चंदन का कहना है कि हेलीकाप्टर को वह बिजनेस के सिलसिले से लाए हैं। उन्होंने समस्त प्रक्रिया पूरी की है। दूसरी ओर अभी इसे लीज पर लेने की बात कह रहे हैं।

पिता व परिवारजन खुश : चंदन के हेलीकाप्टर खरीदने से पिता शत्रोहन सिंह खुशी से फूले नहीं समाए। हेलीकाप्टर देखने वालों की भीड़ दो दिन से लग रही है। शहर के मुहल्ला सत्यप्रेमीनगर निवासी डा. बृजेश सिंह कहते हैं कि जिले के युवक ने हेलीकाप्टर खरीदा, यह खुशी की बात है। शत्रोहन सिंह कहते हैं कि मंगलवार सुबह पायलट के आने पर उन्होंने पुत्र के हेलीकाप्टर में बैठकर उड़ान भरी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *