दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए उत्तरी दिल्ली से छह लोगों कर गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 4,500 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रमेश कुमार, दिपांशु, इकराम, अकरम, मनोज कुमार और अमित राव के तौर पर की गई है।
पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) संजीव कुमार यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने छह लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 4,500 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यादव ने कहा कि इस मामले में पहली गिरफ्तारी 14 फरवरी को बुराड़ी इलाके से की गई थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
पुलिस इन सभी लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह कारतूस कहां से लाए गए थे और किसे दिए जाने थे। इसके साथ ही पुलिस दिल्ली-एनसीआर में इनके नेटवर्क को भी खंगाल रही है।