दिल्ली, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना, जानें- कहां पहुंचा मानसून,

केरल और लक्षदीप में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग (IMD) ने केरल में 12 घंटों के अंदर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मानसून के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

 

नई दिल्ली, एजेंसी।  केरल और लक्ष्यदीप को भिगोने के बाद मानसून शुक्रवार को कर्नाटक पहुंच गया है। दक्षिणी और उत्तरी कर्नाटक के साथ, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो रही है। केरल और लक्षदीप में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग (IMD) ने केरल में 12 घंटों के अंदर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मानसून के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसका कारण एक साथ कई चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अलग-अलग जगहों पर बना है।

जानें- अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित स्थिति

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मराठवाड़ा, विदर्भ, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब और दक्षिणपूर्व राजस्थान के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

चक्रवाती सिस्टम का असर यूपी सहित कई राज्यों में बारिश

मॉनसून की शुरुआत केरल से हो चुकी है लेकिन फिर भी देश के कई हिस्सों में अलग-अलग वजहों से बारिश हो रही है जिसका मॉनसून से कोई लेना-देना नहीं।  गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई सारे इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चली। मौसम विभाग की मानें तो यह बारिश पुरवइया हवाओं की वजह से हुई। दरअसल गुरुवार को एक चक्रवाती सिस्टम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बना हुआ था और जब बंगाल की खाड़ी से चलने वाली पुरवइया हवाओं ने उसके साथ मुलाकात की तो बारिश का मौसम बन गया। बता दें कि स्काईमेट वेदर के मुताबिक इन दिनों एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। हरियाणा के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण महाराष्ट्र तट के पास पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर बना हुआ है।

 इन राज्यों में बारिश की संभावना

आज यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में बारिश की संभावना है। वहीं शनिवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी और केरल में बारिश का अनुमान है। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी अगले तीन दिनों तक आंधी-तूफान के जारी रहने की संभावना है।

जानें- आपके राज्य में कब पहुंचेगा मानसून

महाराष्ट्र: 10 जून

तेलंगाना: 11 जून

पश्चिम बंगाल: 12 जून

ओडिशा: 13 जून

झारखंड: 14 जून

बिहार और छत्तीसगढ़: 16 जून

गुजरात: 20 जून

उत्तराखंड और मध्य प्रदेश : 20 जून

उत्तर प्रदेश: 22 जून

हिमाचल प्रदेश: 24 जून

राजस्थान: 25 जून

दिल्ली और हरियाणा: 27 जून

पंजाब: 28 जून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *