दीपावली पर पटाखों और शार्ट सर्किट की वजह से कई दुकानों और घरों में आग की घटना सामने आई। हालांकि फायर ब्रिगेड की सक्रियता के चलते कोई बड़ी घटना नहीं होने पाई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
लखनऊ, दिवाली पर पटाखों और शार्ट सर्किट के कारण शहर में कई जगह आग की घटनाएं सामने आईं। छोटे बड़े करीब दो दर्जन अग्निकांड हुए। हालांकि दमकल विभाग की सक्रियता के कारण बड़े अग्निकांड नहीं हुए। ठाकुरगंज इलाके में आटो मोबाइल एवं सर्विस सेंटर में आग लगी। इसके अलावा एक फास्डफूड सेंटर में लीकेज सिलिंडर से आग लगी। विकासनगर और महानगर में दो मकानों में आग लगी। वहीं, इंदिरानगर में एक खाली प्लाट में पटाखे से आग लगी।समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। दिवाली पर आग की आशंका के मद्देनजर घने बाजारों और प्रमुख स्थानों पर पहले से ही दमकल की गाड़ियां खड़ी करा दी गई थीं। जिसके कारण सूचना मिलते ही तत्काल गाड़ियां मौके पर रवाना हो रही थीं।
आटो मोबाइल दुकान में लगी आग, धमाका : ठाकुरगंज इलाके में रिंग रोड कनक सिटी स्थित विशाल आटो मोबाइल सर्विस सेंटर में सोमवार रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान से धुआं और आग की लपटें निकलती देख लोगों ने दमकल को सूचना दी। इस बीच आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की तपिश से दुकान में सर्विस सेंटर में खड़ी बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया और तेज धमाका हुआ।
घटना से अफरा-तफरी मच गई। इस बीच सूचना पर सर्विस सेंटर के मालिक विशाल गौतम और दमकल कर्मी पहुंचे। दमकल कर्मियों ने तीन गाड़ियों की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। आग से दुकान में रखी चार से पांच बाइक और अन्य सामान जल गया। एफएसओ चौक आरके यादव ने बताया कि दुकान में मोबिल आयल और कुछ अन्य ज्वनशील सामान रखा था। इस लिए आग बुझाने में दिक्कत हुई।
फास्टफूड सेंटर में लगी आग, हादसा टला : ठाकुरगंज डीपी बोरा कालोनी स्थित अभिषेक वेज कार्नर एवं फास्ट फूड सेंटर में गैस सिलिंडर लीकेज से सोमवार रात आग लग गई। घटना से अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।
दो मकान और एक प्लाट में लगी आग, फंसे थे लोग, सुरक्षित निकाले गए : महानगर में आरएलबी स्कूल के पास माई की बगिया स्थित एक मकान में किचन में सोमवार को आग लग गई। देखते देखते आग किचन के साथ ही कमरे में भी फैल गई। धुआं और आग की लपटें बढ़ती देख घर में फंसे लोग चीख पुकार कर रहे थे। सूचना पर एफएसओ इंदिरानगर अजय कुमार सिंह दो दमकल लेकर पहुंचे। दमकल कर्मिर्यों की मदद से से आग में फंसे लोगों को जीने के रास्ते सुरक्षित निकाला।
दमकलकर्मियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। उधर, विकासनगर थाने के पास स्थित एक मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। यहां भी दो लोग फंस गए। एफएसओ अजय सिंह और उनकी टीम ने लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। इंदिरानगर अरविंदो पार्क चौकी के पास पटाखे से खाली प्लाट में जमा कूड़े में आग लग गई। आस पड़ोस में मकान बने थे। चारों ओर धुआं फैल गया। धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में दिकक्ते होने लगीं। दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से आग काबू पा लिया