दिव्य रोशनी से जगमगाई राजधानी लखनऊ

देव दीपावली के पावन पर्व पर लखनऊ में करोड़ों दियों की रोशनी से कोठारी बंधु चौराहा राजाजी इस भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया रंगोली और दीपसज्जा प्रतियोगिताओं ने इस उत्सव में चार चांद लगा दिए इस दौरान शिक्षा साक्षरता बेटियों की सुरक्षा और प्रकृति संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण संदेश भी दिए गए।

लखनऊ। कोठारी बंधु चौराहा राजाजी पुरम सूर्यदेव अस्ताचल हुए संध्या बेला आयी तो तिमिर छाने लगा, तभी एक-एक दीया प्रज्ज्वलित हुआ दीपकों की आकाशगंगा की मानिंद प्रतीत होता रहा दुर्दांत असुर त्रिपुर पर भगवान त्रिपुरारी की विजय के पर्व देव दीपावली पर आवाज़ -ए – लखनऊ ने भव्य दीपोत्सव मनाया उत्सव का पहला दीया प्रज्ज्वलित हुआ और चंद मिनटों में कोठारी बंधु चौराहा अनगिनत दीपों से प्रकाशमान होने लगा।

पूर्णिमा के चांद तले पग-पग हिलोरे मारता उत्साह जन-जन में आस्था का संचार करता रहा तभी दीयों का हार पहन आदि गंगा मुस्कराने लगीं तो शाम से ही अंबर से झांकते चंद्रदेव को देख ऐसा लगा, मानों वो इस पल को निहारने की प्रतीक्षा कर रहे थे तट पर दीयों का प्रकाश बढ़ा और परावर्तित रश्मियों से नैसर्गिक दृश्य साकार हो उठा इस मनोहारी स्वरूप को देख हर मन में उल्लास की लहरें उठने लगीं
भक्ति गीतों का प्रवाह श्रद्धा के पर्व को आध्यात्मिक रूप प्रदान करता रहा जिसमें सैकड़ों भक्तों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से नगेन्द्र अवस्थी, राजेश मिश्रा ( राजन ) सरोज गुप्ता, संजय सैनी, राहुल राठौर, आदि लोग उपस्थित रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *