दिसंबर तिमाही में सरकारी बैंकों का मुनाफा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र टॉप पर

सरकारी बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में करीब 30000 करोड़ के करीब पहुंच गया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र यूको बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा।

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क । सरकारी बैंकों के मुनाफे में दिसंबर तिमाही में 65 प्रतिशत का बड़ा उछाल देखने को मिला है और यह बढ़कर 29,175 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल समान अवधि में ये 17,729 करोड़ रुपये था। पीएसबी में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है। तीसरी तिमाही नतीजों में बैंक का मुनाफा 139 प्रतिशत बढ़कर 775 करोड़ रुपये हो गया है।

इसके बाद दिसंबर तिमाही में यूको बैंक का मुनाफा समान अवधि में पिछले साल के मुकाबले 110 प्रतिशत बढ़कर 653 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक ने मुनाफे में 100 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है।

jagran

2000 करोड़ के पार पहुंचा यूनियन बैंक का मुनाफादेश के बड़े सरकारी बैंकों में शामिल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को दिसंबर तिमाही में 2,245 करोड़ का मुनाफा हुआ है, इस दौरान पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बैंक का मुनाफा 107 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, तीसरी तिमाही में इंडियन बैंक का मुनाफा 102 प्रतिशत बढ़कर 1,396 करोड़ रुपये हो गया है।

पहले 9 महीनों में मुनाफे ने छुआ 70,000 करोड़ का आंकड़ाचालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में सरकारी बैंकों ने पिछले साल के 48,983 करोड़ मुकाबले 70,166 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पीएसबी ने जून तिमाही में 15,306 करोड़ रुपये, सितंबर 25,685 करोड़ रुपये, दिसंबर तिमाही में 29,175 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है।

jagran

कम हुआ NPA

दिसंबर तिमाही में बैंकों का मुनाफा बढ़ने के साथ-साथ ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए में भी कमी देखने को मिली है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र और एसबीआई का ग्रॉस एनपीए 2.94 प्रतिशत और 3.14 प्रतिशत पर आ गया है। वहीं, नेट एनपीए 0.47 प्रतिशत और 0.77 पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *