दीपिका पादुकोण ने एक ऐसा समय भी देखा है जब वे डिप्रेशन से जूझ रही थीं। दीपिका ने न सिर्फ खुद को डिप्रेशन से बचाया बल्कि मेंटल हेल्थ की फील्ड में काफी काम भी किया। दीपिका को इसी हिम्मत और साहस के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया है।
नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिल्म जगत में आउट साइडर होने के बावजूद भी आज एक बड़ा नाम है। उन्होंने ये पोजीशन अपने दम पर हासिल की है। एक्ट्रेस ने एक ऐसा समय भी देखा है, जब वे डिप्रेशन से जूझ रही थीं। दीपिका ने न सिर्फ खुद को डिप्रेशन से बचाया, बल्कि मेंटल हेल्थ की फील्ड में काफी काम भी किया। दीपिका को इसी हिम्मत और साहस के लिए ‘टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड’ से नवाजा गया है।
28 मार्च को दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अवॉर्ड जीतने की खुशी जाहिर की। फैंस के साथ यह खुशी साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे लगता है कि सोमवार की शुरूआत करने के लिए इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता।’ इसके साथ ही उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए ‘टाइम’ को टैग भी किया।
टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड
इस अवॉर्ड से दुनिया के 100 उन चुनिंदा लोगों को सम्मानित किया गया है जो अपनी पहचान का इस्तेमाल एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए कर रहे हैं।
दीपिका पादुकोण ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 2014 में वह डिप्रेशन से जूझ रही थीं। एक्ट्रेस के अनुसार उस वक्त उनके रोने के अंदाज से उनकी मां उज्जला पादुकोण उनका दर्द समझ गई थीं। उनकी मां समझ गई थीं कि वो ब्रेकअप या स्ट्रेस से ज्यादा बड़ी मुसीबत में हैं। दीपिका के अनुसार उनको इस बीमारी से निकलने और लड़ने में उनकी मां ने मदद की थी और सलाह भी दी थी। दीपिका ने कहा था, ‘एक बार मेरा परिवार मुझसे मिलने यहां आया हुआ था, जब ये लोग वापस जा रहे थे और अपने बैग्स पैक कर रहे थे उस दौरान मैं इनके रूम में ही मौजूद थी और अचानक ही मैं रोने लगी थी।’
एक्ट्रेस ने बताया था कि ‘मुझे रोता देख मेरी मां समझ गई थीं कि क्या बात है। हालांकि उस वक्त उन्होंने मेरे रोने का कारण पूछा था लेकिन मैं कुछ भी उनको बता नहीं पाई थी। यह उनका अनुभव और प्रिजेंस ऑफ माइंड था जिसने मुझे हेल्प लेने के लिए प्रेरित किया।’
आपको बता दें कि दीपिका डिप्रेशन से जूझ रहे दूसरे लोगों की मदद करती हैं। जिसके लिए उन्होंने एक मेंटल हेल्थ फाउंडेशन भी शुरू किया। जिसका नाम ‘लिव लव लाफ फाउंडेशन’ है।