दुनिया के इस देश में सरकारी कर्मचारियों के लिए वैक्सीन हुआ अनिवार्य, बढ़ रहे कोरोना के मामले,

मलेशिया में कोरोना के 12 हजार नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 204 लोगों की मौत हुई है। सरकारी कर्मचारियों के लिए वैक्सीन अनिवार्य।पूर्ण टीकाकरण करा चुके यात्री अब अपनी छुट्टियां मलेशिया में जाकर मना सकते हैं।

 

क्वालालंपुर, रायटर। मलेशिया में सरकार कर्मचारियों के लिए कोरोना वैक्सीन लेना अनिवार्य कर दिया गया है। मलेशिया की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए कोरोना वैक्सीन लेना अनिवार्य कर दिया है। इस दौरान सिर्फ उन लोगों को वैक्सीन लेने में छूट दी जाएगी जिनको विशेष प्रकार की कोई बीमारी हो।

एक दिन में आए 12 हजार से अधिक मामले

मलेशिया में बुधवार देर रात तक वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित 12,434 मरीज पाए गए हैं। मलेशिया में अब तक कुल 22 लाख 32 हजार 960 मामले सामने आ चुके हैं। देश में बीते 24 घंटों के दौरान 208 लोगों की मौत हुई है। इसको मिलाकर मलेशिया में अब तक कुल 26,143 लोगों की मौत हो चुकी है।

पूर्ण टीकाकरण करा चुके यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।पूर्ण टीकाकरण करा चुके यात्री अब अपनी छुट्टियां मलेशिया में जाकर मना सकते हैं। दरअसल, मलेशिया के प्रमुख हालिडे हाटस्पाट इस सप्ताह यात्रियों के स्वागत के लिए कमर कस चुका है। मलेशिया में कोरोना से हुए विनाश के बाद यह उसके रिकवरी का पहले कदमों में से एक है।

फुकेत की तरह, लैंगकॉवी, जो अपने समुद्र तटों, जियोपार्क, पक्षी जीवन और रॉक संरचनाओं के लिए जाना जाता है, शुरूआत में यहां ज्यादा यात्रियों के आने की उम्मीद नहीं है, पर साल के अंतर तक 4 लाख यात्री और 165 मिलियन रिजीट का लक्ष्य रखा गया है।

तेजी से हो रहा है वैक्सीनेशन

मलेशिया की 3.2 करोड़ आबादी के बीच कुल मिलाकर 22 लाख कोरोना वायरस मामले दर्ज किए हैं, जो एशिया की उच्चतम प्रति व्यक्ति संक्रमण दर में से एक है, जहां 20,000 से अधिक मौतें हुई हैं। वहीं वैक्सीन लगाने में यह अपने पड़ोसी देशों से तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब तक यहां आधी से अधिक आबादी को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है, उम्मीद यही है कि जल्द ही यहां का माहौल पहले की तरह सामान्य हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *