दुष्‍कर्म और तेजाब फेंकने की धमकी मिली तो भयभीत होकर एमिटी यूनिवर्सिटी की छात्रा ने खाया जहर, मुकदमा दर्ज

एमिटी कालेज की बीकाम की छात्रा को उसके रूम मेट और कुछ छात्रों ने उस पर तेजाब फेंकने और दुष्कर्म करने की धमकी दी है। धमकी से डरी छात्रा ने हास्टल में जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

लखनऊ । एमिटी यूनिवर्सिटी में बीकाम की पढ़ाई करने वाली छात्रा पर तेजाब फेंकने और दुष्कर्म करने की धमकी दी गई। धमकी से डरी सहमी छात्रा ने हास्टल में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। छात्रा को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रा ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार की है। रविवार रात छात्रा का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो का संज्ञान लेकर चिनहट पुलिस ने छात्रा के साथ रहने वाली उसकी रूममेट समेत छह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया।

छात्रा के मुताबिक, हास्टल में उसकी रूम मेट दीप्ति मिश्रा आए दिन उसे धमकाती है। उस पर गंदे आरोप लगाती है। विरोध पर दीप्ति और उसके दोस्त हास्टल में आकर धमकी देते हैं। एक हफ्ते पहले रूम में पढ़ाई के दौरान फोन पर बात करने को लेकर दीप्ति से विवाद हो गया। विवाद के दौरान दीप्ति ने गाली-गलौज की। इसके बाद उसके दोस्त आदित्य प्रताप सिंह, अनुज ठाकुर, परिणिती कौर, श्रृष्ठा, रौनक यादव ने भी गाली-गलौज की।

 

सभी ने छात्रा को धमकी दी कि हास्टल के बाहर निकलते ही वह तेजाब उसके चेहरे पर फेंक देंगे। इतना ही नहीं उसका दुष्कर्म भी करेंगे। घटना से छात्रा डर गई। वह रूम में ही रही और बाहर नहीं निकली। छात्रा ने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ी। हास्टल के कुछ साथियों ने प्रबंधन को सूचना दी और फिर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

कालेज प्रबंधन से नहीं मिली मदद : छात्रा ने बताया कि उसने धमकी की शिकायत कालेज प्रबंधन से की थी। इसके पूर्व भी उसका रूम मेट और उसके दोस्तों से विवाद हुआ था। कालेज प्रबंधन ने कोई सुनवाई नहीं की। कालेज प्रबंधन अगर समय रहते संज्ञान लेता तो यह घटना नहीं होती।

छात्रा के दोस्त ने वायरल किया वीडियो : घटना की जानकारी पर अस्पताल पहुंचे छात्रा के एक दोस्त ने उससे बात की। पूरी घटना की जानकारी छात्रा से लेकर मोबाइल में वीडियो बनाया। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर सोमवार को वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और उसने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

इंस्पेक्टर चिनहट तेज बहादुर सिंह ने बताया कि छात्रा की मां की मृत्यु हो चुकी है। उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। छात्रा कुछ दिनों से डिप्रेशन मेंं चल रही है। उसने ओवरडोज दवाई खा ली थी। अस्पताल में भर्ती हैं अब हालत सामान्य है। छात्रा ने जो आरोप लगाए हैं उसकी जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *