दूसरे टी20 से पहले श्रीलंका को लगा एक और झटका स्पिन गेंदबाज चोट के कारण हुआ बाहर। पिछले 6 महीने से पालरप्ले में की थी श्रीलंका के लिए शानदार गेंदबाजी। वनिंदू हसरंगा पहले ही बाहर हो चुके हैं।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। श्रीलंका टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दूसरे टी20 से पहले टीम को एक और झटका लगा है और उसके स्पिन गेंदबाज महेश तीक्षणा हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि श्रीलंका के स्टार स्पिनर वनिंदू हसरंगा पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उन्हें कोरोना के कारण बाहर होना पड़ा था।
इतना ही नहीं कुशल मेंडिस भी हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं हालांकि श्रीलंका को उम्मीद है कि वो टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। तेज गेंदबाज शिरन फर्नांडो, जो टीम में हैं और अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं पहले ही चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
हालांकि श्रीलंका के लिए एक अच्छी खबर यह है कि सीमर बिनुरा फर्नांडो, जिन्हें आस्ट्रेलिया में कोविड हो गया था। उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है और धर्मशाला में खेले जाने वाले दो टी20 के लिए उपलब्ध रहेंगे।
मेंडिस तीसरे टी20 तक वापसी कर सकते हैं लेकिन यदि श्रीलंका की टीम टेस्ट मैच के लिए उन्हें रखना चाहेगी तो उन्हें शामिल करने का जोखिम नहीं लेगी। टेस्ट मैच की शुरुआत 4 मार्च से मोहाली में होगी।
मेंडिस ने पिछले साल जनवरी से टेस्ट मैच नहीं खेला है, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए छह महीने के प्रतिबंध से क्रिकेट में लौटने के बाद से बेहतर फॉर्म में हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें मैच में वे प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे।
तीक्षणा का बाहर जाना श्रीलंका की टीम के लिए एक बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि पिछले 6 महीनों से उन्होंने पावपप्ले में शानदार गेंदबाजी की है। भारत के खिलाफ पहला मैच श्रीलंका 62 रन से हार गया था जबकि दूसरा और तीसरा मैच 26 व 27 फरवरी को धर्मशाला में होगा। पहले मैच में श्रीलंका की गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों के सामने असहाय नजर आई थी।