संसद में लगातार सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है। विपक्ष ने साफ कर दिया है कि वो अपनी मांग से पीछे नहीं हटने वाला है। वहीं सरकार ने भी सत्र के बचे हुए कुछ दिनों के लिए कमर कस ली है।
नई दिल्ली । संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा में आज भी विपक्ष का हंगामा जारी है। संसद में विपक्ष के हंगामे पर लोकसभा स्पीकर ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा है कि सदन में सभी माननीय सदस्यों को संसदीय मर्यादा का हर हाल में पालन करना ही होगा। बता दें कि मानूसन सत्र के खत्म होने के अब केवल तीन दिन ही शेष रह गए हैं।
19 जुलाई को शुरू हुए इस सत्र का ज्यादातर समय गतिरोध में ही बीता है। इसकी वजह से दोनों ही सदनों में काम कम हुआ और इसकी वजह से सरकार को करोड़ों का नुकसान भी उठाना पड़ा है। भाजपा ने 10 अगस्त और 11 अगस्त के लिए अपने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी कर उन्हें दोनों सदनों और अन्य महत्वपूर्ण बैठकों में मौजूद रहने को कहा है। विपक्ष द्वारा जारी गतिरोध की सबसे बड़ी वजह पेगासस जासूसी कांड रहा है और दूसरी वजह किसानों को मुद्दा रहा है।
इन दोनों ही मुद्दों पर विपक्ष लगातार चर्चा किए जाने की मांग कर रहा है, वहीं सरकार का कहना है कि विपक्ष इन मुद्दों पर राजनीति कर रहा है। सरकार की तरफ से ये भी अपील की गई है कि विपक्ष को जनहित के मुद्दों पर सदन में वार्ता करनी चाहिए। गतिरोध के बीच सरकार अब तक कुछ बिल भी पास करवा चुकी है। विपक्ष इस पर भी अपनी आपत्ति जता रहा है। हालांकि राज्यों को ओबीसी सूची बनाने का अधिकार देने संबंधी बिल पर विपक्ष ने सरकार का साथ दिया है। इस बीच विपक्ष ने ये भी साफ कर दिया है कि पेगासस, कृषि कानूनों और महंगाई के मुद्दों पर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।
जैसे-जैसे मानसून सत्र के समाप्त होने के दिन नजदीक आ रहे हैं सरकार ने भी पूरी कमर कस ली है। इसके तहत अब आखिरी दिनों में सरकार ने विधायी कामकाज को पूरा करने की रफ्तार तेज कर दी है। विपक्ष के तेवर और सरकार की तैयारी को देखते हुए इस लिहाज से आज भी दोनों ही सदनों में हंगामा होने के आसार हैं।
ताजा अपडेट:-
- सदन में गृहमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में देश में डिजीटल सेंसस करवाया जाएगा। इसके लिए मोबाइल एप और सेंसस पोर्टल समेत कई सुविधाओं को डेवलेप किया जा रहा है।
- केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सदन को बताया कि नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के मुताबिक यूएपीए के तहत देश में 2017 में कुल 901 मामले दर्ज हुए जबकि 2019 में इनकी संख्या 1226 रही। वहीं 2019 में 1948 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे जबकि वर्ष 2017 में 15554 आरोपी गिरफ्तार हुए थे।
- उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में सीमा पार के इशारे पर आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा रहा हे। 1989 से 5 अगस्त 2019 तक जम्मू कश्मीर में करीब 5886 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं।
- केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने सदन को बताया है कि राष्ट्रीय स्तर पर एनआरआईसी नेशनल रजिस्टर आफ इंडियन सिटीजन पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
- हंगामे की वजह से राज्य सभा दो बजे तक के लिए स्थगित।
- शिरोमणी अकाली दल, कांग्रेस और बसपा ने संसद भवन परिसर में कृषि कानूनों को लेकर संसद के बाहर किया विरोध प्रदर्शन।
- ओबीसी संशोधन विधेयक पर हंगामे के बीच हो रही है चर्चा। ये बिल राज्यों को अपनी ओबीसी सूची बनाने की इजाजत देता है। ये केंद्र की बनाई ओबीसी सूची से अलग भी हो सकती है।
- संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा में आज भी विपक्ष का हंगामा जारी है। विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थागित की गई थी। लेकिन इसके बाद फिर हंगामा शुरू हो गया है। इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि सांसदों को संसदीय मर्यादा का पालन करना चाहिए।
- कांग्रेस सांसद रिपुण बोरा ने राज्य सभा में तेल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा के लिए सदन में नोटिस दिया है। उन्होंने कहा है कि नियम 267 के तहत अन्य मुद्दों को छोड़कर इस पर बहस की जानी चाहिए।